दोनों ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, चार घायल
Advertisement
ब्रह्मपुरा में पट्टीदारों के बीच तलवारबाजी
दोनों ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, चार घायल मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा में दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग घायल हो गये. इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के अशोक सहनी व दूसरे पक्ष की अनिता देवी ने एक-दूसरे पर हमला करने […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा में दो पक्षों के बीच मारपीट में चार लोग घायल हो गये. इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के अशोक सहनी व दूसरे पक्ष की अनिता देवी ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है. पहले पक्ष के अशोक सहनी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह अपने घर में परिवार के साथ सोये हुए थे.
इसी दौरान रमेश सहनी, त्रिलोकी सहनी, विनोद कुमार, अनिता देवी व सिकिला देवी पहुंच गयी. सभी के हाथ में तलवार व रॉड थे. सभी ने जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया. इसमें वे बुरी तरह घायल हो गये.
बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी को भी आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष की अनिता देवी ने प्राथमिकी में बताया है कि वह घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान शोर शराबा सुनकर वह छत पर गयी. देखा कि भैंसुर अशोक सहनी, राजेश सहनी सहित अन्य लोग शराब का सेवन कर रहे थे. अशोक सहनी की पत्नी मंजू देवी सभी को खिला पिला रही थी. इसका विरोध करने पर सभी आरोपित मुझे मारने के लिए दौड़े.
इसके बाद वह डर कर अपने घर में चली गयी. इसके बाद सभी आरोपित तलवार व लाठी डंडा लेकर पहुंच गये और मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने पहुंचे उनके पति रमेश सहनी, उनके बेटे व सास को मारपीट कर घायल कर दिया. थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement