27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस्सेल के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर: शहर में बिजली समस्या को लेकर एस्सेल कंपनी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा. जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कांग्रेस व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने माड़ीपुर बिजली कार्यालय पर धरना दिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कंपनी के मनमानी के विरोध में कर्मचारियों को […]

मुजफ्फरपुर: शहर में बिजली समस्या को लेकर एस्सेल कंपनी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा. जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कांग्रेस व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने माड़ीपुर बिजली कार्यालय पर धरना दिया.

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कंपनी के मनमानी के विरोध में कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्यालय को जबरन बंद कर दिया. बाद में एस्सेल कंपनी के पीआरओ आसीफ मसूद व प्रवीण कुमार मिश्र ने कांग्रेस नेताओं के साथ वार्ता की, पर यह विफल रही. देर शाम कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी अनुपम कुमार को सौंपा.

इससे पूर्व धरना को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा, कंपनी शहर की बिजली व्यवस्था को दीमक की तरह चाट रही है. जबरन तेज चलने वाला मीटर लगाना, गलत बिजली बिल भेजना, बिल सुधार के लिए घंटों नहीं कई दिनों तक इंतजार करवाना कुछ ऐसी समस्या है, जिससे जनता त्रस्त है.

कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार सिन्हा ने कहा, बिजली आम लोगों की दिनचर्या का सबसे अहम हिस्सा है. एस्सेल कंपनी ने इसे पूरी तरह चौपट कर दिया है. यदि बिजली आपूर्ति दुरुस्त व बिल में मनमानी नहीं रू कती है तो कंपनी को शहर से जाना होगा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एस्सेल की मनमानी का चिट्ठा जनता के समक्ष खोलने का आह्वान किया. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष राम संजीवन ठाकुर ने किया. मौके पर लक्षणदेव प्रसाद सिंह, राजू नैयर, राजू राम, अफजल अहमद खां, जयनंदन प्रसाद, परशुराम शर्मा, अमृता सिंह, रौशन तारा, वसी अहमद, सुमन ठाकुर, मुमताज अहमद, उमेश कुमार राम, अनंत श्यनम, आसीफ इकबाल, मो कमरुजोहा, उमाशंकर राय, राई शाहिद इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें