28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में बस ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, मौत

परिजनों ने टरमा चौक माई स्थान के पास लगाया जाम कांटी : थाना क्षेत्र के टरमा चौक माई स्थान के नजदीक शुक्रवार को बस ने स्कूटी सवार एक महिला को कुचल दिया. वहीं, स्कूटी सवार दूसरी महिला जख्मी हो गयी. मृतका की पहचान वीरपुर निवासी विनोद शाही की पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई […]

परिजनों ने टरमा चौक माई स्थान के पास लगाया जाम

कांटी : थाना क्षेत्र के टरमा चौक माई स्थान के नजदीक शुक्रवार को बस ने स्कूटी सवार एक महिला को कुचल दिया. वहीं, स्कूटी सवार दूसरी महिला जख्मी हो गयी. मृतका की पहचान वीरपुर निवासी विनोद शाही की पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है. घायल सरिता का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों व रिश्तेदारों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया़ पुष्पा कुमारी शहर के एक निजी अस्पताल में कार्य करती थीं. नाइट ड्यूटी खत्म करके घर वापस जाने के क्रम में साढ़े नौ बजे के आसपास यह घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक से स्कूटी सवार साइड ले रही थी. तब पीछे से निजी कंपनी की बस ने कुचल दिया. ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, दारोगा सच्चिदानंद सिंह, सीओ रवींद्र कु भारती, बीडीओ उमा भारती ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा जाम हटवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा़ सीओ ने आपदा राहत कोष से चार लाख व पारिवारिक लाभ का 20 हजार रुपये देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें