पासपोर्ट, पांच कारतूस, लैपटॉप, एक खाली मैगजीन बरामद
Advertisement
चुन्नू ठाकुर के शागिर्द आशिकी समेत दो अपराधी गिरफ्तार
पासपोर्ट, पांच कारतूस, लैपटॉप, एक खाली मैगजीन बरामद मुजफ्फपुर : सदर पुलिस ने बीबीगंज स्थित सुभाष नगर मुहल्ले में छापेमारी कर शातिर अपराधी चुन्नू ठाकुर के शागिर्द आशीष कुमार सिंह उर्फ आशिकी और साहेबगंज के पिपरा निवासी प्रभात कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लोडेड पिस्टल, नौ कारतूस, एक खाली मैगजीन, एक […]
मुजफ्फपुर : सदर पुलिस ने बीबीगंज स्थित सुभाष नगर मुहल्ले में छापेमारी कर शातिर अपराधी चुन्नू ठाकुर के शागिर्द आशीष कुमार सिंह उर्फ आशिकी और साहेबगंज के पिपरा निवासी प्रभात कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लोडेड पिस्टल, नौ कारतूस, एक खाली मैगजीन, एक पासपोर्ट (मनीष कुमार के नाम से), एक लैपटॉप, आईडीबीआई बैंक का खाता व दो एसबीआई बैंक का साइन किया हुआ ब्लैंक चेक बरामद किया है. दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सदर थानाक्षेत्र में अापराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हैं. थानेदार सुनील कुमार रजक ने बीबीगंज के सुभाष नगर स्थित आशीष कुमार सिंह उर्फ आशिकी के आवास पर छापेमारी कर आशिकी व प्रभात को गिरफ्तार कर लिया.
मुथूट फाइनेंस के गार्ड को हिरासत में लिया : मुथूट फाइनेंस से दस करोड़ का सोना लूट में कार्यालय में तैनात एक गार्ड प्रदीप कुमार की भूमिका संदेह के घेरे में है. एसआईटी ने शुक्रवार की रात उसे सकरा थान क्षेत्र स्थित आवास से उठाया है. सूत्रों की माने घटना के दिन गार्ड की ही गेट पर ड्यूटी लगी थी. उसपर अपराधियों को गेट से अंदर घुसाने का भी शक है. लुटेरों से बातचीत होने की बात भी सामने आयी है.
घटना से पहले अपराधियों को अपने घर पर रखा था. सोना लूटने के बाद गिरोह के सरगना को शहर से बाहर निकलने में भी मदद की थी. इसके एवज में उसे एक किलो सोना दिया गया था. पुलिस ने शहर से तीन और लोगों को हिरासत में लिया था. उनकी भूमिका की जांच करने पर सही पाये जाने पर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement