23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए खरीदी जायेगी दवा

मुजफ्फरपुर : इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग दवा की खरीद करेगा. इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गयी है. पीएचसी में दवा खरीद के लिए यूनिसेफ ने आवश्यक दवाओं की सूची सीएस को सौंपी दी है. इसमें इंसेफलाइटिस के प्रोटोकॉल के अनुसार दवाओं की खरीदारी की जायेगी. यह दवा पांच अप्रैल से पहले […]

मुजफ्फरपुर : इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग दवा की खरीद करेगा. इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गयी है. पीएचसी में दवा खरीद के लिए यूनिसेफ ने आवश्यक दवाओं की सूची सीएस को सौंपी दी है.

इसमें इंसेफलाइटिस के प्रोटोकॉल के अनुसार दवाओं की खरीदारी की जायेगी. यह दवा पांच अप्रैल से पहले खरीदी जानी है. इसके बाद इसे पीएचसी को उपलब्ध कराना है. नोडल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि एक अप्रैल को इस मुद्दे पर बैठक आयोजित की गयी है.
पिछले साल की कुछ दवा उपलब्ध है. बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि कौन-सी दवा खरीदनी है. इसके बाद इसे खरीद कर पीएचसी को उपलब्ध करा दिया जायेगा. साथ ही दवा कैसे देनी है, इसके लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अगर एइएस से पीड़ित बच्चा पीएचसी में आता है, तो उसका प्रारंभिक इलाज वहीं किया जायेगा. अगर वह गंभीर है तो उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जायेगा. अप्रैल से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक हर वर्ष जिले में इंसेफ्लाइटिस बच्चों पर कहर बन कर टूटती है. यह बीमारी दो दशक से भी अधिक समय से सात जिलों में कहर बरपा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें