मुजफ्फरपुर : कम उम्र की लड़कियों को अधिक रक्तस्राव के मामले सामने आ रहे रहे हैं. कई डॉक्टर इलाज के दौरान अधिक दवा की डोज देकर रक्तस्राव रोकते हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. अगर हम सही इलाज कर रक्तस्राव रोकें, तो गर्भधारण के समय परेशानी नहीं होगी और अधिक रक्तस्राव से भी बचा जा सकता है.
ये बातें फॉग्सी (फेडरेशन आॅफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजिकल सोसाइटी) के सेमिनार के दूसरे दिन शनिवार को डॉ पीसी महापात्रा ने कहीं. उन्होंने अधिक रक्तस्राव को कैसे रोकें, इसके लिए कई प्रक्रिया भी बतायी. इसके बाद मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना, हैदराबाद, कटक से आये चिकित्सकों ने महिलाओं में होने वाली विभिन्न अंदरुनी बीमारियों की रोकथाम के लिए नये शोध के आधार पर इलाज करने की सलाह दी. उन्होंने सुरक्षित प्रसव के लिए चिकित्सकों को कई टिप्स दिये. अधिक उम्र में शादी होने से बांझपन होने के कारण व बचाव पर प्रकाश डाला.