Advertisement
फर्जी दस्तावेज से करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश
मुजफ्फरपुर : करोड़ों की जमीन का फर्जी दस्तावेज बना कर हड़पने की साजिश रचने पर शहर के चंद्रलोक चौक निवासी धीरज धवन ने ब्रह्मपुरा थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सुतापट्टी शीतला गली निवासी ब्रजेश कुमार सिंह, दाउदपुर कोठी निवासी अभिषेक कुमार, फरीदाबाद की पूनम धवन उर्फ पूजा धवन, दिल्ली […]
मुजफ्फरपुर : करोड़ों की जमीन का फर्जी दस्तावेज बना कर हड़पने की साजिश रचने पर शहर के चंद्रलोक चौक निवासी धीरज धवन ने ब्रह्मपुरा थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सुतापट्टी शीतला गली निवासी ब्रजेश कुमार सिंह, दाउदपुर कोठी निवासी अभिषेक कुमार, फरीदाबाद की पूनम धवन उर्फ पूजा धवन, दिल्ली की रितु खन्ना, राजन खन्ना, पटना जिले के विद्यापति मार्ग निवासी राज राजन, चंद्रलोक चौक पंखा टोली निवासी विकास धवन को आरोपित किया है. धीरज धवन ने बताया कि चांदनी चौक स्थित उनके जमीन पर पेट्रोल पंप, मार्केट व विवाह भवन स्थित है. यह जमीन उनके दखल कब्जा में है.
ब्रजेश समेत सात पर केस
नवरूणा कांड में जेल जा चुका है आरोपित ब्रजेश
शीतला गली का रहने वाला है ब्रजेश
गलत महादानामा बनवाया
कुछ दिन पूर्व उक्त जमीन पर कुछ लोग आकर जमीन की खरीद बिक्री करने की बात कह रहे थे. इन लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि ब्रजेश सिंह ने अपने अन्य लोगों की मदद से मेरे घर के कुछ लोगों से गलत महादानामा बनवा लिये हैं, जिसमें जमीन को खाली दिखाया है. आरोपित गलत कागज बनाकर जमीन हड़प लेना चाहते हैं. थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है. ब्रजेश के बारे में छानबीन की गयी है. वह नवरुणा कांड में जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement