मुजफ्फरपुर : ड्रग इंस्पेक्टर व बोचहां थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से ले जा कफ सिरप की बड़ी खेप को पकड़ा हैं. पकड़े गये कफ सिरप की बाजार में मूल्य पांच लाख बीस हजार रुपये बतायी गई हैं. ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बोचहां थाना पुलिस में प्राथमिकी […]
मुजफ्फरपुर : ड्रग इंस्पेक्टर व बोचहां थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से ले जा कफ सिरप की बड़ी खेप को पकड़ा हैं. पकड़े गये कफ सिरप की बाजार में मूल्य पांच लाख बीस हजार रुपये बतायी गई हैं. ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बोचहां थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की अवैध रूप से पिकअप वैन (डब्लूबी73डी-5657) पर हजारों बोतल कफ सिरप ले जाया जा रहा हैं. इस सूचना के बाद मंगलवार की देर रात बाेचहां फोरलेन पर नाका बंदी की गई. करीब रात के दो बजे के करीब यह पिकअप नंबर गाड़ी नजर आयी.
जब पुलिसकर्मियों ने पिकअप वैन को रोकना चाहा, तो वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा तो चालक कुछ दूर भागने के बाद गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर फरार हो गया. इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों ने पिकअप भान पर लदे कॉटन को खोल कर देखा तो उसमें कफ सिरप निकला. गाड़ी में इसका कोई कागजात नहीं था. इसके बाद वाहन व कफ सिरप को जब्त कर बोचहां थाने में रख ली गयी.