Advertisement
मुजफ्फरपुर : 79 उपभोक्ताओं की काटी बिजली, 39 लाख बकाया
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में बिजली बकायेदारों को विरूद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. जिसमें 79 बकायेदारों की बिजली काटी गयी. इनके ऊपर करीब 38 लाख 90 हजार 396 रुपये का बिजली बिल बकाया था. इसी तरह बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनकी बिजली काटी जा रही है. शहरी वन […]
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में बिजली बकायेदारों को विरूद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. जिसमें 79 बकायेदारों की बिजली काटी गयी.
इनके ऊपर करीब 38 लाख 90 हजार 396 रुपये का बिजली बिल बकाया था. इसी तरह बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनकी बिजली काटी जा रही है. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति तक सभी बड़े छोटे बकायेदारों की बिजली काटी जायेगी. इसको लेकर सभी जेई को अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
नौ घंटे बंद रहा मोतीपुर फीडर
सिरसिया नये 33 केवी के लाइन को खींचने को लेकर शनिवार को मोतीपुर फीडर की बिजली करीब 9 घंटे बंद रही. इस कारण मोतीपुर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. पश्चिमी कार्यपालक अभियंता छबिंद्र कुमार ने बताया कि नये लाइन को खींचने का काम चल रहा है, उस लाइन से सटे है. ऐसे में सुरक्षा को तौर पर बिजली बंद की गयी थी. अभी अगले तीन चार दिनों तक यह स्थिति रहेगी.
पकड़ी गयी बिजली की चोरी,2.35 लाख जुर्माना
कल्याणी एइ विवेक कुमार, एइ एसटीएफ शिल्पी की टीम जेई शशि भूषण व कुमार पंकज, नवल, राजेश व अरूण ने शनिवार को तीन जगह चोरी पकड़ी. इनके ऊपर करीब 2.35 लाख रुपये जुर्माना करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. परती टोला में मयंक कुमार के यहां डायरेक्ट चोरी पकड़ी व इनके ऊपर 33,889 रुपये जुर्माना किया.
केदारनाथ रोड में राज नंदन सिंह के यहां बाइपास कर बिजली चोरी पकड़ी व 1,22,550 (बकाया जोड़कर) रुपये जुर्माना लगाया. छोटी कल्याणी साहू रोड में संजय कुमार गुप्ता के यहां बाइपास कर चोरी पकड़ी व 78,587 (बकाया जोड़कर) रुपये जुर्माना लगाया.
तीनों के ऊपर प्राथमिकी के लिए कल्याणी जेई कुमार पंकज ने नगर थाने में आवेदन दिया. साथ ही तीनों जगह से बिजली चोरी के सामान को जब्त कर लिया. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू ने बताया कि बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली को लेकर अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement