मुजफ्फरपुर : खबड़ा गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने फाइनेंसकर्मी के घर से नकदी व जेवरात सहित 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे. इस दौरान घर में फाइनेंसकर्मी की मां, बहन व पत्नी मौजूद थीं. सभी गहरी नींद में सोयी थीं. चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. इस बाबत गृहस्वामी आलोक कुमार ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
फाइनेंसकर्मी के घर से 15 लाख की चोरी, घर की महिलाओं को कमरे में बंद कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर : खबड़ा गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने फाइनेंसकर्मी के घर से नकदी व जेवरात सहित 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे. इस दौरान घर में फाइनेंसकर्मी की मां, बहन व पत्नी मौजूद थीं. सभी गहरी नींद में सोयी […]
आलोक ने बताया कि वे निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं. बुधवार को अपने एक मित्र के यहां शादी में शामिल होने पताही गांव गये थे. उन्होंने बताया कि चोरों के अंदर होने का आभास होने पर उनकी छोटी बहन की नींद खुल गयी. उसने अपने रूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो वह बाहर से बंद मिला. दरवाजा को अंदर से जोर से झकझोड़ने पर वह खुल गया.
इसके बाद उसने अपनी मां व भाभी के रूम को खोल कर सभी को बाहर निकाला. आलोक की पत्नी ने रात करीब दो बजे में उन्हें कॉल कर चोरी होने की जानकारी दी. जब वे घर पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने एक कमरे में रखे बक्सा, पेटी व ट्रंक का ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात की चोरी कर ली थी. रूम की चाबी घर के बेसिन के पास टंगी थी. घर के लोगों की आहट सुन कर चोर छत के रास्ते भाग गये.
सिटी एसपी से शिकायत के बाद पहुंची पुलिस
आलोक ने बताया कि उन्होंने चोरी की सूचना सदर थानेदार को दी, लेकिन कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला. कई बार कॉल करने पर भी जब पुलिस नहीं पहुंची, तो उन्होंने इसकी सूचना सिटी एसपी राकेश कुमार को दी. सिटी एसपी की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. सदर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
ये जेवरात हुए चोरी.टीका-दो, नथिया-एक, कान का झूमका-10, गले का हार दो, चेन दो, अंगुठी आठ, पायल पांच, नाक का दस, बिछिया 15, चांदी का प्लेट दो, चांदी का कटोरा एक, चांदी का ग्लास एक, चांदी के पान का पत्ता पांच, चांदी की सुपाड़ी, सोने का लाॅकेट तीन, सोने की चूड़ी चार, सोने का मंगल सूत्र एक शामिल हं.
आलोक ने बताया कि उन्होंने चोरी की सूचना सदर थानेदार को दी, लेकिन कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला. कई बार कॉल करने पर भी जब पुलिस नहीं पहुंची, तो उन्होंने इसकी सूचना सिटी एसपी राकेश कुमार को दी. सिटी एसपी की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. सदर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
ये जेवरात हुए चोरी.टीका-दो, नथिया-एक, कान का झूमका-10, गले का हार दो, चेन दो, अंगुठी आठ, पायल पांच, नाक का दस, बिछिया 15, चांदी का प्लेट दो, चांदी का कटोरा एक, चांदी का ग्लास एक, चांदी के पान का पत्ता पांच, चांदी की सुपाड़ी, सोने का लाॅकेट तीन, सोने की चूड़ी चार, सोने का मंगल सूत्र एक शामिल हं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement