मुजफ्फरपुर: पीजी में गलत नामांकन के मामले में विवि मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ अमरनाथ झा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. जबाव के लिए उन्हें 28 जून तक का समय दिया गया है. विभागाध्यक्ष पर लगातार दूसरे वर्ष रेगुलेशन की अवहेलना कर नामांकन लेने का आरोप लगा है.
पिछली बार भी उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया था.
सेमेस्टर सिस्टम के रेगुलेशन के तहत पीजी में नामांकन उन्हीं विषयों में हो सकता है, जो विषय स्नातक में भी शामिल हो.
पिछले दिनों पीजी गल्र्स हॉस्टल में नामांकन के लिए छात्रओं का आवेदन छात्र कल्याण में जमा कराया गया. आवेदन की जांच के दौरान पता चला कि मैथिली विभाग में प्रियंका जायसवाल नाम की छात्र का नामांकन हुआ है, जो राजनीति विज्ञान से स्नातक है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ विनोद प्रसाद सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इसे रेगुलेशन का खुला उल्लंघन माना है. उन्हें पूर्व में भी तीन बार रेगुलेशन का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी जा चुकी है.
बांग्ला विभाग व आरडीएस कॉलेज में भी गड़बड़ी
विवि पीजी विभाग में नामांकन में नियमों की अनदेखी का यह कोई अकेला मामला नहीं है. पिछले दिनों बांग्ला विभाग में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. नियमों के तहत पीजी में नामांकन के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. पर करीब दो दर्जन छात्रों का नामांकन कम अंक होने के बावजूद ले लिया गया है. ऐसा ही मामला आरडीएस कॉलेज के मनोविज्ञान व भूगोल विभाग में भी सामने आया था.
नामांकन लेने वाले अधिकांश छात्र पश्चिम बंगाल के थे. पंजीयन के आवेदन की जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ था. बाद में उन सभी का पंजीयन रोक दिया गया. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने उन सभी छात्र-छात्रओं का नामांकन रद्द करने की बात भी कही है.
बीएड में नामांकन की प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई को होगी. इसमें करीब 3500 से 4000 छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है. 500 सीटों पर होने वाले नामांकन के लिए मंगलवार तक 2700 नामांकन फॉर्म बिक चुके हैं. यह जानकारी निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी.