मुजफ्फरपुर: विद्युत कंपनी एस्सेल बीते कुछ दिनों से पुराने एनबीपीडीसीएल की ओर से लगाये गये बिजली मीटर को बदल रही है. कंपनी सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी द्वारा अधिसूचित सेक्शन 55 (1) के तहत इलेक्ट्रो मैकेनिकल मीटर की जगह नये स्टेटिक डिजिटल एनर्जी मीटर लगा रही है.
इसको लेकर उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति थी. इस स्थिति को खत्म करने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है. इसके तहत एनबीपीडीसीएल के ठीक डिजिटल मीटर को नहीं बदला जायेगा. बल्कि पुराने इलेक्ट्रो मैकेनिकल मीटर व खराब डिजिटल मीटर को बदला जायेगा. उक्त जानकारी कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने दी.
उन्होंने बताया कि पुराने डिजिटल मीटर को बदला नहीं जायेगा, लेकिन उन्हें घर के बाहर लगाया जायेगा. ताकि मीटर रीडिंग करने में आसानी हो. मीटर तेज चलने की शिकायत है तो उसकी शिकायत करे, मीटर की जांच ऑन साइट एक्वा चेक के माध्यम से कराया जायेगा. कंपनी की ओर से आयोजित शिविर में इसको लेकर उपभोक्ताओं की काफी शिकायत आई थी. इसके आलोक में कंपनी ने यह निर्णय लिया है.