मुजफ्फरपुर : शहर के दामुचक इलाके में मंगलवार की सुबह परीक्षा देने जा रहे छात्र का स्कूटी सवार बदमाश ने मोबाइल झपट लिया. भागने के दौरान पीड़ित छात्र ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. छात्र के शोर मचाने पर स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गये. इसके बाद लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में आरोपित की पहचान सदर थाना के मझौलिया प्रगति नगर निवासी प्रणव कुमार के रूप में हुई है. वह वार्ड सदस्य का पुत्र बताया जा रहा है. पीड़ित छात्र विवेक कुमार राज ने उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्र ने बताया कि वह पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना के भाग्य नगर इलाके का रहनेवाला है.
वह दामुचक में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता है. मंगलवार की सुबह आईटीआई की परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान उसका मोबाइल झपट लिया. थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने बताया कि आरोपित का रिकॉर्ड खंगाला गया है. उसके खिलाफ थाने में छिनतई के कई मामले दर्ज हैं. उसे जेल भेज दिया गया है.