मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने 2011 से 2014 तक करोड़ों रुपये पोशाक, साइकिल व प्रोत्साहन के लिए बांट दिये, लेकिन स्कूलों ने अबतक हिसाब नहीं दिया है. इन स्कूलों से हिसाब जुटाने के लिए शिक्षा विभाग ने अब कैंप लगाने का फैसला लिया है.
यह कैंप 23 से 27 जून तक लगायेगा. विद्या विहार हाइस्कूल में कैंप लगा कर साइकिल, पोशाक, प्रोत्साहन राशि का हिसाब जुटाया जायेगा.
यहां तिथि व प्रखंड के अनुसार सभी स्कूलों को अनिवार्य है. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद कैंप लगाने का फैसला लिया है. डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने सभी हाइ स्कूलों के प्रधानाध्यापक को कैंप में बुलाया है.