मुजफ्फरपुर: नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी बालामुरुन डी ने शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण बिजली आपूर्ति सिस्टम की समीक्षा की. समाहरणालय सभा कक्ष मे हुई बैठक में जिलाधिकारी अनुपम कुमार के साथ कंपनी के निदेशक एसकेपी सिंह एवं एस्सेल के जीएम कमर्शियल राजीव सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पावर ट्रीपींग, मीटर रीडींग व व बिलिंग की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई. बताया गया है कि निजी कंपनी के टेक ओवर करने के बाद बिजली के स्थिति में सुधार नहीं होना चिंता का विषय है.
एस्सेल के अधिकारियों को बिजली संबंधी शिकायत को दूर करने के लिए 20 दिन का अल्टिमेटम देते हुए एमडी ने कहा कि इसके बाद फिर स्थिति की समीक्षा होगी. एमडी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों को बिजली के आवाजाही (ट्रीपींग) की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान करने को कहा गया है. इसी तरह ओवर लोड चल रहे पावर ट्रांसफॉर्मर के क्षमता बढ़ाने के लिए भी कहा गया है.
इधर, ग्रामीण क्षेत्र के बिजली आपूर्ति के समीक्षा में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर अंसतोष जताते हुए एमडी बालामुरुन ने कहा कि 99246 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है, जबकि राजस्व वसूली 2.32 करोड़ है. ग्रामीण क्षेत्र की बिजली कार्यालय की स्थिति सुधारने की हिदायत देते हुए कार्यालय में फैक्स मशीन, कंप्यूटर इंटरनेट की व्यवस्था करने को कहा गया. इसके लिए पावर सबस्टेशनों की मरम्मति व संधारण के कार्य को अक्टबूर तक पूरा करने को कहा गया.