मुजफ्फरपुर: आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को करीब दो दर्जन फरियादी पहुंचे. इसमें अधिकांश मामला भूमि-विवाद व पुलिस की कार्यशैली को लेकर थी. कई ऐसे आवेदन थे जो पुलिस पर गलत तरीके से फर्जी केस में फंसा गिरफ्तारी जाती है.
आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सभी फरियादियों की फरियाद को सुनते हुए संबंधित जिले के डीएम व पुलिस अधीक्षक को अपने स्तर से कार्रवाई कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.
वैशाली जिला के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड जारंग रामपुर के कुछ ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा एक साजिश के तहत श्री केशव बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षकों को तबाह करने का आरोप लगाया. आयुक्त ने आरडीडीइ को जांच कर एक सप्ताह के भीतर दोषी पदाधिकारियों की चिह्न्ति कर रिपोर्ट देने को कहा.
तुर्की थाना के छाजन गोनू के शकिंद्र भगत ने गांव के शत्रुधन भगत पर अपने जीवित पिता का नाम बदल सरकारी सुविधाओं के नाम हेतु फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया है. आयुक्त ने डीएम को जांच के साथ कार्रवाई रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर देने को कहा है. इसके अलावा ढ़ाका शिरकाहां अनुमंडल कलस्टर 15 कलसरइया पंचायत भवन की जमीन पर हो रहे निर्माण को अविलंब रोकने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. जनता दरबार के दौरान आयुक्त के सचिव मीनेंद्र कुमार के अलावा जन शिकायत कोषांग के प्रशाखा पदाधिकारी मौजूद थे.