Advertisement
मुजफ्फरपुर : अब शंभु-मंटू के ठिकानों पर दबिश देगी पुलिस, एसटीएफ को मिला टास्क
मुजफ्फरपुर : पुलिस की गिरफ्त में आये शूटर गोविंद के बयान के बाद पूर्व मेयर हत्याकांड में गैंगस्टर शंभु व मंटू की संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. अब पुलिस इन दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की रणनीति बना रही है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को टास्क दिये जाने की […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस की गिरफ्त में आये शूटर गोविंद के बयान के बाद पूर्व मेयर हत्याकांड में गैंगस्टर शंभु व मंटू की संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. अब पुलिस इन दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की रणनीति बना रही है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को टास्क दिये जाने की बात बतायी जा रही है. इसके पहले भी शंभु व मंटू को एसटीएफ ने ही दबोचा था.
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
मंटू को एसटीएफ दो बार गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, शंभु को एक बार गिरफ्तार किया गया. दूसरी बार उसने स्वयं पटना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.
पहली बार एसटीएफ ने 6 जनवरी 2013 को लखनऊ से मंटू अौर अप्रैल 2013 में देहरादून से शंभु को गिरफ्तार किया था. दूसरी बार चार मई 2016 को लखनऊ से मंटू की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, 18 जून 2016 को शंभु ने पटना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.
सुजीत की तलाश में दिल्ली व गुजरात जायेगी पुलिस
गोविंद ने शूटर सुजीत के गुजरात या दिल्ली में छिपे होने की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यों की पुलिस से संपर्क किया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के भी दिल्ली व गुजरात में शरण लेने की जानकारी पुलिस को मिली है. कांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया जा रहा है.
हत्याकांड में इस्तेमाल एके-47 की बरामदगी में जुटी पुलिस
पूर्व मेयर हत्याकांड में प्रयुक्त एके-47 की बरामदगी के लिए भी पुलिस की विशेष टीम जुट गयी है. गिरफ्तार गोविंद ने कांड को अंजाम देने के लिए एके-47 उपलब्ध करानेवाले एक सफेदपोश के नाम का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ ही एके-47 की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement