Advertisement
सकरा में स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख की लूट, लूट के बाद फायरिंग करते
सकरा : थाना क्षेत्र के मेहसी व बेझा गांव के बीच शनिवार की रात अज्ञात आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर आभूषण दुकानदार दिलीप कुमार से 55 ग्राम सोना व दो किलो चांदी का आभूषण, मोबाइल व 15 हजार रुपये लूट लिया. उसके बाद फायरिंग करते हुए अपराधी बेझा की ओर […]
सकरा : थाना क्षेत्र के मेहसी व बेझा गांव के बीच शनिवार की रात अज्ञात आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर आभूषण दुकानदार दिलीप कुमार से 55 ग्राम सोना व दो किलो चांदी का आभूषण, मोबाइल व 15 हजार रुपये लूट लिया. उसके बाद फायरिंग करते हुए अपराधी बेझा की ओर फरार हो गये.
इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि वैशाली के माधोपुर निवासी दिलीप कुमार बेझा स्थित अपने आभूषण दुकान से बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच बेझा व मेहसी गांव के बीच चौर में दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने आेवर टेक कर उनकी बाइक को रोक लिया. और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. व्यवसायी से अपराधियों ने लगभग तीन लाख की संपत्ति लूटी है.
मुरौल प्रखंड मुख्यालय के पास कार लूटी
मुरौल : सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल प्रखंड मुख्यालय से कुछ दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की शाम अॉल्टो का लूट लिया. कार मालिक अमित कुमार रामपुर दयाल निवासी ने सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. कहा है कि वे पीयर थाना क्षेत्र के अपने घर रामपुरदयाल से सकरा बाजार जा रहे थे.
इसी क्रम में पहले से मुरौल प्रखंड के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी रोक कर हथियार के बल पर लूट लिया. थानाध्यक्ष पूर्णकाम सामर्थ्य ने बताया कि मामला संदिग्ध है.
बाइकर्स गैंग ने महिला का पर्स झपटा
बोचहां. मझौली कटरा पथ पर तमोलिया के पास बाइकर्स गैंग ने ऑटो सवार एक महिला का पर्स झपट लिया. इस बाबत पीड़ित गायघाट पटशर्मा निवासी किरण देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि गांव से ऑटो पर सवार होकर मझौली जा रही थी. इसी बीच तमोलिया के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पर्स झपट लिया. पर्स में एटीएम, मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व 30 हजार नकदी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement