Advertisement
मुजफ्फरपुर : कल जिले के 34 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
मुजफ्फरपुर : बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 16 दिसंबर को जिले के 34 केंद्रों पर होगी. 12 से दो बजे तक आयोजित परीक्षा में करीब 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में डीएम मो सोहैल […]
मुजफ्फरपुर : बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 16 दिसंबर को जिले के 34 केंद्रों पर होगी. 12 से दो बजे तक आयोजित परीक्षा में करीब 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है.
इसके सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में डीएम मो सोहैल ने केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
कदाचार मुक्त परीक्षा व विधि व्यवस्था के लिए 61 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा के अवसर पर विशेष व अवांछनीय परिस्थिति से निपटने के लिए पीआईआर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 2212377 व 2216275 है. वहीं 11 गश्ती दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, डीएओ डॉ कृष्ण कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक मो इस्माइल, डीआरडीए निदेशक ज्योति कुमार उड़न दस्ता दंडाधिकारी बनाये गये हैं.
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व डीएसपी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. परीक्षा केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू रहेगा. परीक्षा के अवसर पर रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड, होटल एवं गेस्ट हाउस पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement