Advertisement
मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : 72 घंटे की रिमांड पर मधु व अश्विन, ब्रजेश की पत्नी के बैंक खाता को फ्रीज करने पर हुई बहस
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआई कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को शाइस्ता परवीन व झोला छाप डॉक्टर अश्विनी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने कोर्ट से लगातार चौथी बार दोनों को रिमांड पर लेनेे के लिए आवेदन दिया. कोर्ट ने तीन दिनों (72 घंटे)की रिमांड की मंजूरी दे दी. सीबीआई दोनों को […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआई कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को शाइस्ता परवीन व झोला छाप डॉक्टर अश्विनी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने कोर्ट से लगातार चौथी बार दोनों को रिमांड पर लेनेे के लिए आवेदन दिया. कोर्ट ने तीन दिनों (72 घंटे)की रिमांड की मंजूरी दे दी. सीबीआई दोनों को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर कैंप कार्यालय लेकर चली गयी.
रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अब सीबीआई मधु व अश्विनी को छह दिसंबर को कोर्ट में पेश करेगी. जेल में बंद नेहा की ओर से आये वकील ने बहस करते हुए नेहा निर्दोष है.
सीबीआई अब तक नेहा के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं ला पायी है. वहीं, रवि रोशन के वकील ने बहस करते हुए कहा कि हमारे मुवक्किल को केंद्र सरकार में नौकरी मिल गयी है. वहां ज्वाइन करने जाना है. इसलिए प्रोविजनल जमानत दी जाये. ब्रजेश की पत्नी कुमारी आशा के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल सरकारी नौकरी में हैं. सीबीआई ने उनका एकाउंट फ्रीज कर दिया है.
इससे दैनिक खर्च में परेशानी हो रही है. इसलिए एकाउंट रिलीज का आदेश सीबीआई को दिया जाये. इस पर न्यायालय ने सीबीआई के पीपी से जवाब देने को कहा. सीबीआई के पीपी ने जवाब देने में असमर्थता जाहिर करते हुए समय की मांग की. कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए सीबीआई को तैयार होकर आने को कहते हुए जवाब देने के लिए सात दिसंबर की तिथि तय की है.
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह भवन को खाली करने के लिए नगर आयुक्त ने डीएम को भेजा पत्र
मुजफ्फरपुर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत बने साहू रोड स्थित ब्रजेश ठाकुर के सील बालिका गृह भवन को तोड़ने से पूर्व खाली कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है.
डीएम को उस आदेश से नगर आयुक्त संजय दूबे ने अवगत कराया है जिसमें उन्होंने 10 दिसंबर तक बालिका गृह भवन को ध्वस्त करने की बात कही हैं. नगर आयुक्त ने 10 से पहले मजिस्ट्रेट व रिसीवर की प्रतिनियुक्ति कर सील बालिका गृह भवन को खोल कर सामान की सूची तैयार कराने का आग्रह किया है.
प्रिटिंग प्रेस मशीन भी होगी जब्त : बालिका गृह भवन व उससे सटे जिस बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया गया है, उसी बिल्डिंग के एक भाग में ब्रजेश ठाकुर अखबार चला रहा था. अखबार का दफ्तर सहित प्रिटिंग प्रेस लगा हुआ है, जिसे जब्त किया जायेगा.
पटियाला जेल में बंद ब्रजेश की हुई पेशी
बालिका गृहकांड में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर की पेशी सोमवार को पटियाला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से हुई. वही पटना बेऊर जेल से रोजी रानी समेत अन्य आरोपितों की पेशी करायी गयी. मुजफ्फरपुर जेल में बंद गौरव उर्फ मोटू, कृष्णा व रामानुज ठाकुर की पेशी भी हुई. कोर्ट ने पेशी के लिए अगली तिथि 18 दिसंबर को निर्धारित की है. बेऊर जेल में बंद आरोपितों की भी पेशी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement