22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर : ….जब बेटा हारने वाले बाप व जीतने वाले युवक को महापंचायत में मिली ये सजा

संतोष कुमार गुप्ता मीनापुर : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड की तुरकी पश्चिमी पंचायत में जुए में बेटे को दांव पर लगाना महंगा पड़ गया. प्रभात खबर में जुए में बेटे के हारने की खबर प्रकाशित होने के बाद तुरकी पुरानी घरारी गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें जुआ खेलने वाले लोगों को […]

संतोष कुमार गुप्ता
मीनापुर : मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड की तुरकी पश्चिमी पंचायत में जुए में बेटे को दांव पर लगाना महंगा पड़ गया. प्रभात खबर में जुए में बेटे के हारने की खबर प्रकाशित होने के बाद तुरकी पुरानी घरारी गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें जुआ खेलने वाले लोगों को सामाजिक स्तर पर शारीरिक सजा सुनायी गयी.
तुरकी पश्चिमी पंचायत की सरपंच शिवपति देवी की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में बेटे को हारने वाले व जीतने वाले को बुलाया गया. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पंचों ने बेटे को हारने वाले को 50 बार उठक-बैठक करने का फैसला सुनाया. इसके बाद जीतने वाले को भी 25 बार दंड-बैठक करायी गयी.
जीतनेवाले से मारपीट करने वाले युवक को महापंचायत में माफी मांगनी पड़ी. इसके बाद उसको भी पांच बार उठक-बैठक करनी पड़ी. मौके पर उपसरपंच अरुण कुमार चौधरी व सरपंच पति ओम कुमार साह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पंचनामा पर राजकुमार साह, लालवचन यादव, अमरनाथ साह, दिनेश चौधरी, ललन, संजीत कुमार, अजय चौधरी, मिथिलेश साह, जगलाल चौधरी को गवाह बनाया गया है.
सुबह से ही जुटी हजारों की भीड़
जुए में बेटे को हार जाने की खबर सोमवार की सुबह जंगल में आग की तरह फैल गयी.मामले को लेकर होने वाली महापंचायत में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी. हर किसी की निगाह पंचों के फैसले पर थी. पंचनामा तैयार होने के बाद दोनों पक्षों को चेतावनी देकर मुक्त कर दिया गया.
ग्राम कचहरी ने जुए पर लगाया प्रतिबंध
तुरकी पुरानी घरारी गांव मे महापंचायत के बाद जुए पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरपंच शिवपति देवी व उपसरपंच अरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि अब से कोई जुआ खेलेगा तो ग्रामीण कचहरी ऐसे लोगों को कड़ा दंड देगी. महापंचायत में जुआ नहीं खेलने का संकल्प भी दिलाया गया.
पैसा हारने के बाद बेटे पर लगाया था दांव
तुरकी पुरानी घरारी गांव मे रविवार को जुए में दो लोग सारा पैसा हार गये. इसके बाद भी दोनों के सिर से जुए का नशा नहीं उतरा. हारने के बाद दोनों ने ऐसा चीज दांव पर लगायी, जिसकी कहानी लोग महाभारत में सुना करते हैं. एक ने कहा कि मैं अपने बेटे को दांव पर लगाता हूं. दूसरे ने कहा कि मैं जिंदगी भर तुम्हारी गुलामी करूंगा. बेटे को हारने के बाद विजेता पक्ष उसके बेटे के लिए अड़ गया. मारपीट के बाद भी मामला नहीं सुलझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें