Advertisement
सदर अस्पताल व जिला स्कूल होगा स्मार्ट, लगेगा डिजिटल सिस्टम
मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल व सदर अस्पताल जल्द ही अपडेट होगा. इन दोनों संस्थानाें के आधारभूत संरचना को हाइटेक तरीके से विकसित किया जायेगा. सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटल किया जायेगा. नीति आयोग के निर्देश डीएम मो सोहैल ने पावर ग्रिड को यह जिम्मेवारी सौंपी है. 13 करोड़ की राशि से इसका विकास कार्य […]
मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल व सदर अस्पताल जल्द ही अपडेट होगा. इन दोनों संस्थानाें के आधारभूत संरचना को हाइटेक तरीके से विकसित किया जायेगा. सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटल किया जायेगा. नीति आयोग के निर्देश डीएम मो सोहैल ने पावर ग्रिड को यह जिम्मेवारी सौंपी है. 13 करोड़ की राशि से इसका विकास कार्य किया जायेगा.
इसके साथ ही खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कृत्रिम घास वाले हॉकी स्टेडियम का निर्माण होगा. सदर अस्पताल में डिजिटल इंट्री के साथ मरीज के परचा कटाने के बाद सारे काम डिजिटल मोड में होगा. एयर कंडिशन वेटिंग रूम व वार्ड रूम तैयार होगा. फायर सेफ्टी के लिए भी बेहतर व्यवस्था होगी, फायर अलार्म के साथ सेफ्टी डोर बनेगा.
जिला स्कूल में लेड डिस्प्ले क्लासरूम, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, पीपीटी व वीडियो बेस्ड लेक्चर की व्यवस्था होगी. छात्रों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी, आइटी लाइब्रेरी, सीसीटीवी कैमरा के साथ बड़ा डिजिटल लाइब्रेरी होगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र शिक्षकों से बात कर सकेंगे.
शिक्षकों के बैठने के लिए विशेष कक्ष होगा. इधर हॉकी स्टेडियम को लेकर भी गाइडलाइन दिया गया है. इसमें कृत्रिम टर्फ, गोल पोस्ट, वीआइपी बॉक्सेज, कॉमेंटेटर गैलरी, डिजिटल डिस्प्ले लाइव स्कोर बोर्ड व अन्य सुविधाएं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement