Advertisement
मुजफ्फरपुर : इंटर में 48 हजार, मैट्रिक में 70 हजार छात्र देंगे परीक्षा
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तिथि घोषित होते ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ साथ परीक्षा केंद्रों की संभावित सूची परीक्षा समिति को भेज दी गयी है. इस बार जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 48 हजार 80 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 27 हजार 423 छात्र […]
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तिथि घोषित होते ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ साथ परीक्षा केंद्रों की संभावित सूची परीक्षा समिति को भेज दी गयी है. इस बार जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 48 हजार 80 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 27 हजार 423 छात्र व 20 हजार 657 छात्रा शामिल है. वहीं, 53 संभावित परीक्षा केंद्र भी बनाये गये है. जबकि, मैट्रिक परीक्षा में 70 हजार 719 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 33 हजार 171 छात्र व 37 हजार 558 छात्राएं शामिल है. वहीं, 67 संभावित परीक्षा केंद्र बनाये गये है.
बोर्ड करेगा करेगा परीक्षा केंद्रों का चयन
जिले में मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का चयन परीक्षा समिति ही करेगी. परीक्षा का शिड्यूल जारी करने के साथ ही बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के चयन के लिए भी गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इस बार परीक्षा केंद्र के चयन में सख्ती बरती गयी है.
इंटर की परीक्षा छह फरवरी से 16 फरवरी व मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी. दो पालियों में इंटर की परीक्षा होगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा में एक ही विषय की परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र के निर्धारण में सख्ती बरती जाये. सभी संसाधन से लैस स्कूल कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement