Advertisement
22 को विश्व मत्स्य दिवस पर पटना में दिखायी जायेगी फिल्म, सीएम भी रहेंगे मौजूद, मत्स्यपालकों को किया जायेगा प्रेरित
मुजफ्फरपुर : मछलीपालन के क्षेत्र में बढ़िया काम कर रहे जिले के तीन युवाओं की सफलता पर बनी फिल्म सीएम नीतीश कुमार व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह देखेंगे. 22 नवंबर को विश्व मत्स्य दिवस पर पटना के उद्यान विभाग में यह फिल्म दिखायी जायेगी. पशु एवं मत्स्य विभाग के इस आयोजन में राज्य […]
मुजफ्फरपुर : मछलीपालन के क्षेत्र में बढ़िया काम कर रहे जिले के तीन युवाओं की सफलता पर बनी फिल्म सीएम नीतीश कुमार व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह देखेंगे. 22 नवंबर को विश्व मत्स्य दिवस पर पटना के उद्यान विभाग में यह फिल्म दिखायी जायेगी.
पशु एवं मत्स्य विभाग के इस आयोजन में राज्य के पांच सौ से अधिक मत्स्यपालक मौजूद रहेंगे. पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के चार मत्स्य पालकों पर बनी फिल्म दिखायी जायेगी. इसमें तीन मुजफ्फरपुर जिले के ही है. कुढ़नी प्रखंड के खरौनाडीह निवासी सुधांशु कुमार, कटरा प्रखंड के बेरई गांव निवासी चंदन सहनी व बंदरा प्रखंड के मुतुलपुर निवासी शिवराज सिंह के मत्स्य पालन पर आधारित फिल्म बनायी गयी है. फिल्म के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद अन्य मत्स्य पालकों को प्रोत्साहित किया जायेगा.
2015 से कर रहे काम, 25 को दिया रोजगार
मूल रूप से शेखपुरा के है. एमबीए कर चुके सुधांशु कुढ़नी प्रखंड के खरौनाडीह गांव स्थित 24 एकड़ में आधुनिक तरीके से मत्स्यपालन कर रहे है. वर्ष 2015 से यहां रहकर मत्स्य पालन कर रहे है. मछली के साथ साथ मुर्गी व बतख पालन भी कर रहे है. लीज पर जमीन लेकर मछलीपालन कर अच्छी आमदनी तो कर ही रहे है. साथ ही करीब 25 लोगों को रोजगार भी दे रहे है. इससे उनकी माली हालत बेहतर हो रही है.
मामूली पढ़ाई की, पर अपनायी आधुनिक तकनीक
शिवराज सिंह ने 200 से अधिक परिवारों को बनाया आत्मनिर्भर
शिवराज मूल रूप से समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के रहने वाले है. बंदरा प्रखंड के मुतुलपुर में 86 एकड़ में मछली पालन करते है. इसके साथ साथ उसी जगह गाय, बकरी, मुर्गी व बतख पालन करते है. साथ ही मछली के बीज का भी कारोबार करते है. बंगाल यूनिवर्सिटी एमएससी फिशरिज कर चुके शिवराज ने वर्ष 2013 में मछलीपालन की शुरुआत की. स्थानीय से लेकर बाहर के करीब 200 से ऊपर लोगों को रोजगार दे रहे है. इस पहल से आसपास के लोग भी मछलीपालन की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement