21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों ने ली पांच की जान, दर्जनों जख्मी

कुढ़नी : एनएच -77 पर तुर्की ओपी के सकरी व तुर्की के बीच एक पेट्रोल पंप के सामने चार पहिया वाहन ने गुरुवार की सुबह सात बजे दो लोगों को रौंद डाला. दोनों लोग पैदल सड़क किनारे से घर लौट रहे थे. सड़क हादसे में तुर्की के सुनील पासवान (35 वर्ष ) की घटनास्थल पर […]

कुढ़नी : एनएच -77 पर तुर्की ओपी के सकरी व तुर्की के बीच एक पेट्रोल पंप के सामने चार पहिया वाहन ने गुरुवार की सुबह सात बजे दो लोगों को रौंद डाला. दोनों लोग पैदल सड़क किनारे से घर लौट रहे थे. सड़क हादसे में तुर्की के सुनील पासवान (35 वर्ष ) की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि वीरेंद्र पासवान (50) को जख्मी हालत में पीएचसी में भर्ती कराया गया.
सुनील की मौत की ख़बर मिलते ही आक्रोशित हुए ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित ग्रामीण आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की मांग करने लगे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर ओपी प्रभारी राजू मिश्रा व जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान भी पहुंचे. संजय पासवान व अन्य जनप्रतिनिधि ने मुआवजा राशि को लेकर बीडीओ हरि मोहन कुमार, सीओ रम्भू ठाकुर से मोबाइल पर बात की.
दोनों अधिकारियों ने मुआवजा राशि को लेकर उचित आश्वासन दिया. हालांकि जनप्रतिनिधियों के त्वरित पहल की वजह से सड़क जाम नहीं हुआ. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा. बताया गया कि सुनील व वीरेंद्र दोनों सकरी चौक की ओर से साथ में घर के लिये पैदल सड़क किनारे लौट रहे थे. इसी बीच हाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार से जा रहे वाहन की चपेट में दोनों आ गये. सुनील का शव पोस्टमार्टम से दोपहर में घर पहुंचा.
शव पहुंचने पर पत्नी रीता देवी व मां उर्मिला देवी व पिता गंगा पासवान दहाड़ मार कर रोने लगे. उपमुखिया नवीन कुमार ने परिजनों को सांत्वना दी. सचिव राजकिशोर सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार की राशि दी.
सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवक को बस ने रौंदा, विरोध में सड़क जाम
कांटी : थाना क्षेत्र की लसगरीपुर पंचायत भवन के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान नालंदा के सरमेरा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक अपनी बाइक से सड़क पार कर रहा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर से मोतीपुर की तरफ जा रही बस से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. बीच सड़क पर पड़ी लाश की वजह से एनएच 28 पूरी तरह जाम हो गया. दोनों तरफ दो किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन लग गयी.
जाम में पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल सहनी भी फंस गए थे. उन्होंने स्थल पर पहुंच जिलाधिकारी मो सोहेल से इसके विषय में बात की.
उसके परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. मौके पर पहुंच कांटी थाना के सब इंस्पेक्टर एकराम खान ने युवक के पर्स में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान की. उसमें दिए गए नंबर से फोन करने पर उस लड़के का एक दोस्त भी पहुंचा.
मृतक की पहचान कर उसने बताया कि नीरज मार्केटिंग का जॉब करता था. वह अपने पिता का इकलौता संतान था. सड़क जाम को लेकर कांटी थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. करीब एक घंटे के बाद जाम को काफी मशक्कत से हटा लिया गया.
नेपाल मैत्री बस व ट्रक में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री
मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के भिखनपुरा में गुरुवार को पटना से नेपाल जा रही बस को ट्रक ने ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल हो गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की सूचना पर सदर पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गये. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से दूसरी बस मौके पर भेज कर लोगों को गंतव्य तक छोड़ा गया. मामले में थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नही करायी गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पटना से नेपाल जा रही भारत-नेपाल मैत्री बस भिखनपुरा से होकर गुजर रही थी. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बस में ठोकर मार दी. इससे वहां अफरातफरी मच गयी. इसी बीच मौका पाकर चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बस के चालक ने इस दुर्घटना की सूचना बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को दी. सूचना पर निगम की ओर से मौके पर दूसरी बस भेजी गयी, जिसके यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ा गया.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि ट्रक ने बस में ठोकर मारी है. दुर्घटना में किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई है. मामले की जांच करायी जा रही है. शाम को बस के चालक जुगेश्वर राउत ने थाने में जाकर ठोकर मारनेवाले ट्रक के विरुद्ध आवेदन दिया.
टैंकर ने सवारी गाड़ी में मारी ठोकर, 10 जख्मी
मड़वन : पताही में गुरुवार को एक अनियंत्रित टैंकर ने मैजिक सवारी गाड़ी में ठोकर मार दी. इसके बाद टैंकर चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इस दुर्घटना में मैजिक पर सवार 10 लोग घायल हो गये. एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. एक घायल को बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. जख्मी किशुन साह ने बताया कि सभी लोग मानिकपुर से भगवानपुर की ओर जा रहे थे.
हैंडपंप लगाने का काम मिला था. मैजिक पर 12-13 लोग सवार थे. करीब 10 बजे पताही पकड़ी पुल के पास सामने से आ रहे एक टैंकर ने ठोकर मार दी. ग्रामीणों ने टैंकर को पकड़ लिया है. घायलों में किशुन साह, राजेश, रंजीत, शत्रुघ्न, सुबोध, अजीत समेत अन्य लोग शामिल हैं. घटना के आठ घंटे बाद भी सदर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिली. सदर पुलिस ने बताया कि घटना जानकारी नहीं मिली है.
डिवाइडर से टकरायी बाइक युवक की मौत
मोतीपुर . एनएच 28 पर नरियार गांव के समीप बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. घायलों को थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ ने पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक हरौना निवासी सुशील भगत का पुत्र गुड्डू कुमार बताया जा रहा है. जख्मी लोगों में पनसलवा निवासी विजय कुमार भगत व गुड्डू लाल साहनी शामिल हैं. होटल संचालक नरियार निवासी अरविंद ठाकुर ने बताया कि एक ट्रक चालक ने तीन युवकों के सड़क पर गिरकर छटपटाने की सूचना दी. थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ में बताया कि बाइक में खरोंच भी नहीं है. पुलिस बाइक को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है.
आॅटो से गिरने से महिला की मौत
बोचहां. थाना क्षेत्र के मिल्की चौक हनुमान मंदिर के नजदीक एक आॅटो से गिरने पर एक महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के कफेन चौधरी गांव निवासी भरत महतो की पत्नी रंजीता देवी (35) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में महिला के पति भारत महतो ने मेडिकल थाना पुलिस के समझ अपना बयान दिया.
उन्होंने बताया है कि दाेनों बोचहां न्यू मार्केट से सब्जी खरीदकर कफेन चौधरी हाट में बेचने का काम करती थी. तेज ऑटो के झटके से रंजीता देवी गाड़ी के बाहर फेंका गयी. वहां से उसे मेडिकल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. टेंपो चालक फरार हो गया. पूर्व पंचायत समिति सदस्य कन्हैया सहनी व छोटे लाल यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. टेंपो चालक की पहचान करने के लिए पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें