19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े से खाद बना उत्तर भारत में मशहूर हुआ जिला, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने ट्विट कर दी बधाई

मुजफ्फरपुर : लीची सिटी के रूप में मशहूर मुजफ्फरपुर ने अब कूड़े से खाद बनाने को लेकर भी देश में अपनी पहचान बना ली है. सूबे में मॉडल स्थापित करने वाला स्मार्ट सिटी अब उत्तर भारत का पहला कूड़े से जैविक खाद बनाने वाला शहर बन गया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी […]

मुजफ्फरपुर : लीची सिटी के रूप में मशहूर मुजफ्फरपुर ने अब कूड़े से खाद बनाने को लेकर भी देश में अपनी पहचान बना ली है. सूबे में मॉडल स्थापित करने वाला स्मार्ट सिटी अब उत्तर भारत का पहला कूड़े से जैविक खाद बनाने वाला शहर बन गया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी गुरुवार को टि्वट कर दी है.
इतना ही नहीं, स्मार्ट सिटी के पेज पर भी मुजफ्फरपुर की इस उपलब्धि को शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दर्ज कर दिया गया है. इस पर लोगों के खूब लाइक मिल रहे हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने दूसरे अन्य शहरों को भी मुजफ्फरपुर मॉडल को देख कर इसे लागू करने की सलाह दी है. इसमें बताया गया है कि मुजफ्फरपुर बिहार के साथ उत्तर भारत का पहला शहर है, जहां 70 प्रतिशत से अधिक गीले कचरे का कलेक्शन कर अलग-अलग जगहों पर कंपोस्ट पिट बना उससे जैविक खाद तैयार कर खेती के लिए बिक्री की जा रही है.
नगर निगम अबतक शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर 146 कंपोस्ट पिट का निर्माण करा चुका है. कंपनीबाग एमआरडीए के पास 40 कंपोस्ट पिट बने हैं. इससे तेजी से जैविक खाद तैयार किया जा रहा है. इसका विधिवत उद्घाटन गत दो अक्तूबर को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने किया था.
इसके अलावा चंदवारा पानी कल कैंपस में 66 व सिकंदरपुर स्टेडियम के एक कोने में 40 कंपोस्ट पिट बनाये गये हैं. वहीं एलएस कॉलेज में 40 कंपोस्ट पिट बनाने का काम प्रस्तावित है.
सीएसई व आइटीसी के सहयोग से काम कर रहा निगम
कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया में नगर निगम को सेंटर फॉर साइंस एंड इवारमेंट व आईटीसी का सहयोग प्राप्त है. ये दोनों कंपनियां शहर में लोगों को जागरूक कर कूड़े से खाद बनाने के मॉडल का प्रचार-प्रसार कर रही हैं. इस पर खर्च होनेवाली पूरी राशि नगर निगम व सरकार की है. दोनों कंपनियां करीब दो साल से इस काम को मुजफ्फरपुर शहर में कर रही हैं.
उत्तर भारत में पहला स्थान प्राप्त करना मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के लिए बड़ी उपलब्धि है. लोगों को अब खुद से जागरूक होना होगा.
संजय दूबे, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें