मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश शर्मा ने पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ऐसा कब रहा है, जब बिजेंद्र चौधरी का निगम के कामों में हस्तक्षेप नहीं रहा हो. वह निगम को भी एमआरडीए की तरह बंद करना चाहते हैं. कमोबेश उसी की कगार पर लेकर पहुंच गये हैं.
अगर पूर्व विधायक निगम के कामों में हस्तक्षेप करना बंद कर दें तो दो माह में निगम सुचारु रूप से काम करने लगेगा. शहर में गंदगी के ढेर नहीं रहेंगे. नगर विधायक ने कहा, पूर्व विधायक मेरे निगम बोर्ड के सदस्य होने की बात कह रहे हैं, लेकिन यह उन्हें पता ही होगा, निगम बोर्ड किसके इशारे पर काम कर रहा है.
हम लोगों ने हार कर आंदोलन का ऐलान किया है. जिस तरह से सरकारी स्तर पर काम शुरू हुए हैं. उससे आनेवाले दिनों में मुजफ्फरपुर शहर की स्थिति बदलने की मुङो पूरी उम्मीद है. नगर विधायक ने कहा, बिजेंद्र चौधरी ने अच्छे नगर आयुक्तों का विरोध किया है. उन्हें परेशान करने का काम किया है. हमारी हमेशा कोशिश रही है, नगर निगम में अच्छा आयुक्त रहे ताकि विकास का काम हो सके. मैं अभी पटना में हूं. मेरी यह कोशिश है अच्छा नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को मिले.