मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी से आक्रोशित एमडीडीएम कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को जुब्बा सहनी पार्क के सामने परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका. चेतावनी दी कि जल्द रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया, तो विश्वविद्यालय स्तर पर आंदोलन करेंगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एमडीडीएम कॉलेज […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी से आक्रोशित एमडीडीएम कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को जुब्बा सहनी पार्क के सामने परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका. चेतावनी दी कि जल्द रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया, तो विश्वविद्यालय स्तर पर आंदोलन करेंगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एमडीडीएम कॉलेज इकाई की ओर से विवि छात्र संघ महासचिव स्वर्णिम चौहान व कॉलेज अध्यक्ष सोनाली सिंह के नेतृत्व में स्नातक पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्राओं ने कॉलेज से जुलूस निकाला. विवि अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्राएं जुब्बा सहनी पार्क के सामने पहुंचीं और पुतला दहन किया.
स्वर्णिम चौहान ने कहा कि विवि लगातार परिणाम में धांधली कर रहा है. पीजी के बाद अब स्नातक पार्ट टू के परिणाम में गड़बड़ी सामने आयी है.
इससे छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. बिहार विवि की स्थिति यह बताती है कि विवि के उन्हीं विद्यार्थियों का परिणाम सही आयेगा, जिनके अभिभावक विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं या दान-दक्षिणा देने वाले हैं. आम छात्रों को कोई देखने वाला नहीं है. कहा कि रिजल्ट में जल्द से जल्द सुधार किया जाये, नहीं तो विद्यार्थी परिषद बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी. मौके पर अंकिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सपना कुमारी, नेहा कुमारी, मनीषा राज, ज्योति कुमारी, अनन्या, रागिनी, श्रुति, ऋचा आदि मौजूद थीं.
विवि के अधिकारियों से मिले एमफिल के छात्र : दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एमफिल के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय में हंगामा किया और कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक से मिल जल्द परीक्षा कराने की मांग की. इस दौरान अधिकारियों के साथ छात्रों की नोकझोंक भी हुई. विवि से कोई जवाब नहीं मिलने पर छात्रों ने दूरस्थ शिक्षा केंद्र जाकर निदेशक डॉ एके श्रीवास्तव से मुलाकात की. डॉ श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि विवि ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.
19 नवंबर डीडीई की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें निर्णय लिया जायेगा. दो सत्र के करीब ढाई हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य फंसा है. कोर्ट व राजभवन के आदेश के बाद भी परीक्षा नहीं हो सकी है, जिससे छात्रों में रोष है. कहा कि अब जल्द परीक्षा नहीं ली गयी तो आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.