Advertisement
मुजफ्फरपुर : दीपावली पर 59 साल बाद गुरु व शनि का दुर्लभ योग
कुमार दीपू मुजफ्फरपुर : इस बार दीपावली पर 59 साल बाद गुरु व शनि का दुर्लभ योग बन रहा है, जो प्रबल योग हैं. यह समाज के उत्थान, कल्याण समृद्धि का योग है. बारह राशियों के लिए यह दुलर्भ योग बन रहा है. इसमें जमीन खरीदना, भवन खरीदना, मशीनरी वस्तु, सोना चांदी का खरीदना अति […]
कुमार दीपू
मुजफ्फरपुर : इस बार दीपावली पर 59 साल बाद गुरु व शनि का दुर्लभ योग बन रहा है, जो प्रबल योग हैं. यह समाज के उत्थान, कल्याण समृद्धि का योग है. बारह राशियों के लिए यह दुलर्भ योग बन रहा है. इसमें जमीन खरीदना, भवन खरीदना, मशीनरी वस्तु, सोना चांदी का खरीदना अति शुभ माना गया है. दीपों का पर्व दीपावली बुधवार सात नवंबर को मनाया जायेगा. इस दिन कार्तिक मास की अमावस्या है. आचार्य रंजीत कुमार तिवारी के अनुसार, इस साल दीपावली पर 59 साल बाद गुरु, शनि का दुर्लभ योग बन रहा है.
तीनों ग्रह एक-दूसरे की राशि में रहेंगे. दीपावली पर गुरु ग्रह मंगल के स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि में रहेगा. मंगल ग्रह शनि के स्वामित्व वाले कुंभ राशि में रहेगा. शनि ग्रह गुरु के स्वामित्व वाली राशि धनु में रहेगा.
ये तीनों ग्रह एक-दूसरे के राशि में रहेंगे. आचार्य रंजीत तिवारी कहते हैं कि शुक्र अपनी खुद की तुला राशि में रहेगा. शुक्र इस राशि में होने से मालव्य योग बन रहा है. इस योग में शुरू किये गये कामों से धन-धान्य की वृद्धि होती है. इस वजह से दीपावली पर की गयी पूजा बहुत जल्दी शुभ फल प्रदान कर सकती है.
1959 में ऐसे योग बने थे. इस बार जो दीपावली में योग बन रहा है, वह इससे पहले 1959 को दीपावली पर गुरु वृश्चिक में, शनि धनु राशि में था. जब बुधवार को दीपावली होती है, तो यह बहुत ज्यादा शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है. यह योग व्यापार शुरू करने के लिए बहुत शुभ रहता है.
व्यापार में लगातार उन्नति के योग बनते हैं. शुक्र के मालव्य योग में शुरू किये गये काम शुभ व धन और सुख प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि गुरु ग्रह मंगल की राशि में होने से जमीन से जुड़े काम करने वाले लोग लाभ में रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement