Advertisement
एक करोड़ के आभूषण की ठगी का मामला, दो और ग्राहकों का जेवर लेकर फरार हुआ मोंटी
मुजफ्फरपुर : आभूषण मंडी से एक करोड़ का आभूषण लेकर फरार कारोबारी मोंटी के खिलाफ गुरुवार को दो शिकायत काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंची.पहली शिकायत सादपुरा निवासी रविभूषण कुमार ने दी है. इसमें बताया है कि वह कस्तूरी डायमंड ज्वेलर्स में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. बुधवार की दोपहर 12 बजे कलमबाग चौक स्थित […]
मुजफ्फरपुर : आभूषण मंडी से एक करोड़ का आभूषण लेकर फरार कारोबारी मोंटी के खिलाफ गुरुवार को दो शिकायत काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंची.पहली शिकायत सादपुरा निवासी रविभूषण कुमार ने दी है. इसमें बताया है कि वह कस्तूरी डायमंड ज्वेलर्स में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. बुधवार की दोपहर 12 बजे कलमबाग चौक स्थित नंदरानी ज्वेलर्स पहुंचा.
वहां दुकान के मालिक मोंटी व उनके स्टाफ के समक्ष नौ लाख 78 हजार रुपये का डायमंड ज्वेलरी दिया था. मोंटी ने दो घंटे बाद आकर चेक ले जाने के लिए कहा. तय समय के बाद चेक लेने के लिए पहुंचा, तो दुकान में ताला लटका था. मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक करोड़ से अधिक का ज्वेलरी लेकर उसके भागने की सूचना मिली है.
दूसरी शिकायत पंखा टोली निवासी मो सज्जाद उर्फ गुड्डु ने दी है. इसमें बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए कलमबाग चौक स्थित नंदरानी ज्वेलर्स में तीन सोने की चेन व अंगूठी तीन प्रतिशत ब्याज पर बंधक रख 50 हजार रुपये लिये थे. शादी के बाद 2 अक्तूबर को ब्याज सहित पैसे वापस कर दिये थे.
अपना आभूषण मांगा, तो दुकानदार ने कहा था कि वह लॉकर में रखा है. दो-तीन दिन बाद आकर ले जाइएगा. इसके बाद गया, तो वह बोला कि दुर्गा पूजा के बाद आना. बुधवार की शाम गया, तो दुकान बंद थी.
ओडी पदाधिकारी जमादार निखिल कुमार ने बताया कि दो लोगों ने लिखित शिकायत दी है. दोनों आवेदनों की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
संतोष गुप्ता के कर्मचारी समेत दो धराये
मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार सोना मंडी से करीब एक करोड़ के आभूषण ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. नगर थानेदार धनंजय कुमार ने मुख्य आरोपित संतोष गुप्ता के कर्मचारी मनजीत कुमार व उसके सहयोगी रंजीत कुमार को कांटी के साइन गांव से पकड़ लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. नगर पुलिस दोनों की निशानदेही पर मुख्य आरोपित संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य की गिरफ्तारी और आभूषण की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement