21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की ठगी में प्रॉपर्टी डीलर सुशील छापड़िया को जेल

मुजफ्फरपुर : जमीन के नाम पर एक करोड़ की ठगी मामले में आमगोला इलाके के प्रॉपर्टी डीलर सुशील छापड़िया को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिठनपुरा पानी टंकी चौक इलाके के पवन कुमार लोहिया से सुशील ने सूतापट्टी डोमा पोखर इलाके की एक जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 98 लाख […]

मुजफ्फरपुर : जमीन के नाम पर एक करोड़ की ठगी मामले में आमगोला इलाके के प्रॉपर्टी डीलर सुशील छापड़िया को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिठनपुरा पानी टंकी चौक इलाके के पवन कुमार लोहिया से सुशील ने सूतापट्टी डोमा पोखर इलाके की एक जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 98 लाख 50 हजार रुपये ले लिये.
फिर उक्त जमीन को दूसरे के नाम बेच दिया था. बकाया मांगने पर हत्या की धमकी दी थी. पीड़ित ने एक सप्ताह पूर्व सुशील छापड़िया सहित अन्य पर नगर थाने में गबन व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था. गुरुवार की रात पुलिस उसके आमगोला स्थित आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.
पीड़ित पानी टंकी चौक निवासी पवन कुमार लोहिया का सूतापट्टी में हैंडलूम का व्यवसाय है. पुलिस के मुताबिक, 20 अप्रैल, 2017 को जूरन छपरा के अनिल कुमार नेमानी से उन्होंने इस्लामपुर डोमा पोखर स्थित जमीन को बेचने की बात की. उसने सहमति जताते हुए इस मामले में सुशील छापड़िया से बात करने को कहा. इसके बाद वे सुशील से इस संबंध में बात की, तो वह 1.11 करोड़ रुपये में उक्त जमीन को बेचने पर राजी हुए.
29 अप्रैल, 2017 को विभिन्न चेक से उन्हें 98.50 लाख रुपये दे दिये. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्हें मालूम हुआ कि उक्त जमीन को सुमित कुमार गोयनका के नाम से रजिस्ट्री कर दी गयी है. इसके बाद उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी. सुशील ने उन्हें राशि लौटाने का वायदा किया, लेकिन टालमटोल करने लगे. दबाव देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गयी. इसके बाद उन्होंने नगर थाने में छह अक्तूबर 2018 केस दर्ज कराया. जांच में मामला सत्य पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस अन्य आरोपित अनिल के तलाश में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें