19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम नागरिकों के दुख में सहभागी बनें होमगार्ड

मुजफ्फरपुर : पटना के बिहटा से चार महीने की ट्रेनिंग लेकर लौटे 143 नव नामांकित गृहरक्षकों (पुरुष व महिला) का सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में प्रवर्तन परेड कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल व विशिष्ट अतिथि डीएम मो. सोहैल थे. कमिश्नर ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी […]

मुजफ्फरपुर : पटना के बिहटा से चार महीने की ट्रेनिंग लेकर लौटे 143 नव नामांकित गृहरक्षकों (पुरुष व महिला) का सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में प्रवर्तन परेड कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल व विशिष्ट अतिथि डीएम मो. सोहैल थे.
कमिश्नर ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन को बिना गृहरक्षकों के काम नहीं चल सकता.
विधि व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, बाढ़ के दौरान बांध की सुरक्षा, अस्पताल व बैंक की निगरानी में होमगार्ड जवान जिला पुलिस के साथ कदम से कदम मिला कर चलते हैं. साथ ही पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी को निभाते हैं. पद से ज्यादा मेहनत इज्जत दिलाती है. जो अपने पद के घमंड में मेहनत करने से कतराते हैं, उनका कोई इज्जत नहीं करता है. उन्होंने कहा कि वर्दी का काम चुनौती भरा होता है.
आप अनुशासित रहें. आम नागरिकों के दुख में काम आएं. विशिष्ट अतिथि डीएम मो. सोहैल ने होमगार्ड जवानों की जमकर तारीफ की. जिले को शांतिपूर्ण चलाने में उनकी भूमिका पुलिस की ही तरह काफी अहम होती है. प्रवर्तन परेड के बाद सभी जवानों में नव ऊर्जा का संचार होगा. पुलिस के साथ पूरी तन्मयता से अपना काम करेंगे. कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट जयंत कुमार व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कमिश्नर व डीएम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें