Advertisement
छात्र को किया अगवा, पिटाई के बाद रेलवे लाइन पर छोड़ा
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के कच्ची-पक्की एनएच-28 से चार चक्का वाहन पर सवार अपराधियों ने आठवीं के एक छात्र को अगवा कर लिया. अपहृत छात्र को सुनसान जगह पर ले जाकर जम कर पिटाई की. इसके बाद पुलिस से पकड़े जाने के भय से उसे गन्नीपुर स्थित रेलवे लाइन पर फेंक फरार हो गये. घायल […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के कच्ची-पक्की एनएच-28 से चार चक्का वाहन पर सवार अपराधियों ने आठवीं के एक छात्र को अगवा कर लिया. अपहृत छात्र को सुनसान जगह पर ले जाकर जम कर पिटाई की.
इसके बाद पुलिस से पकड़े जाने के भय से उसे गन्नीपुर स्थित रेलवे लाइन पर फेंक फरार हो गये. घायल छात्र की चीख सुन एक स्थानीय महिला ने परिजनों को फोन कर इस घटना की सूचना दी. जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचते, स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. बुरी तरह से जख्मी छात्र का दोनों पैर टूट गया है. चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
स्थानीय महिला ने दी परिजनों को सूचना . रेलवे लाइन पर पड़ा घायल अविनाश चीख-चीख कर लोगों को मदद के लिए बुला रहा था. इसी बीच उधर से गुजर रही एक महिला के कान में उसकी आवाज पड़ी. उसने स्थानीय लोगों को बुलाया और रेलवे लाइन से उठा कर रामदयालु-कलमबाग चौक जानेवाली सड़क पर रखा. उससे मोबाइल नंबर मांग परिजनों को इस घटना की सूचना दी.
गंभीर रूप से घायल अविनाश को स्थानीय लोगों ने ही शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना की सूचना पर सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने किसी से भी कोई दुश्मनी होने से इनकार किया है.
एनएच पर चार लोगों ने किया अगवा
मनियारी थाना के गोधनी गांव के डॉ उदय शंकर राय का पुत्र अविनाश सुस्ता माधोपुर स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल में पढ़ाई करता है. उसकी मां गोधनी मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं. बुधवार को तीन बजे अविनाश बाल कटवाने के लिए हॉस्टल से निकला. कच्ची-पक्की स्थित एक सैलून पर पहुंचा, तो वहां भीड़-भाड़ थी.
वह दूसरे सैलून की ओर बढ़ा. इसी बीच एनएच-28 पर चार चक्का वाहन पर सवार तीन-चार व्यक्तियों उसे जबरन अगवा कर लिया. गमछा से मुंह बांध गाड़ी में बैठा दिया. कुछ देर बाद गाड़ी एक सुनसान जगह पर पहुंची. वहां उसे गाड़ी से उतार बेरहमी से पिटाई करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement