Advertisement
तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश
मुजफ्फरपुर : कई दिनों के बाद गुरुवार की दोपहर तेज आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को तपिश से राहत मिली. दोपहर से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर देर रात तक जारी रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 24.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. दोपहर […]
मुजफ्फरपुर : कई दिनों के बाद गुरुवार की दोपहर तेज आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को तपिश से राहत मिली. दोपहर से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर देर रात तक जारी रही. गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 24.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव आया. कुछ ही देर में आसमान में बादल छा गये. दिन में ही रात की तरह अंधेरा छा गया.
एनएच पर दिन में अंधेरा छा जाने के कारण लाइट जला कर गाड़ियां चलीं. करीब दस मिनट तक धूल भरी आंधी चलती रही. ठंडी हवा में लोगों ने सड़क पर निकल कर आनंद उठाया. बारिश से खरीफ फसलों खासकर धान को काफी फायदा पहुंचा है. बारिश नहीं होने से किसान फसल को लेकर काफी चिंतित थे. बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर थोड़ी राहत दिखी.
कीचड़ से सनी सड़कें, स्टेशन रोड में जलजमाव
मुजफ्फरपुर. लंबे अंतराल के बाद गुरुवार की दोपहर तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली, लेकिन इसके बाद शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. जवाहरलाल रोड, स्टेशन रोड व धर्मशाला चौक पर पानी जमा हो गया. वहीं इस्लामपुर, मोतीझील, कल्याणी, चंद्रलोक चौक, तिलक मैदान रोड, बैंक रोड समेत आसपास के कई सड़कें कीचड़ से सन गयीं. इस कारण इन सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया.
आसपास के दुकानदार भी गाड़ियों के चक्का से पानी व कीचड़ का छींटा उड़ने से परेशान दिखे. सबसे ज्यादा परेशानी तब हो रही है, तब गड्ढेनुमा सड़क पर पानी भर जाने से सड़क व गड्ढे का अंतर मिट गया है. बाइक व कार चलाने वाले को गड्ढा का अंतर नहीं पता चलता है. इसमें गाड़ी का चक्का पड़ने के साथ लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. धर्मशाला चौक पर मोतीझील ओवरब्रिज से उतरने के साथ कई राहगीर दोपहर बाद गिर कर जख्मी हो गये. यहां पर जलजमाव होने के कारण कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement