Advertisement
दहशत के साये में बाजार समिति के व्यवसायी, सुरक्षा का प्रबंध नहीं, लगातार हो रहीं चोरी व लूट की घटनाएं
मुजफ्फरपुर : बाजार समिति के व्यवसायी बुनियादी सुविधाओं की कमी की परेशानी तो झेलते ही हैं, दहशत के साये में व्यवसाय करने को भी मजबूर हैं. यहां व्यवसायियों की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है. बाजार समिति की दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जो दुकानदार अपना निजी सुरक्षा गार्ड रखते हैं, […]
मुजफ्फरपुर : बाजार समिति के व्यवसायी बुनियादी सुविधाओं की कमी की परेशानी तो झेलते ही हैं, दहशत के साये में व्यवसाय करने को भी मजबूर हैं. यहां व्यवसायियों की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है. बाजार समिति की दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जो दुकानदार अपना निजी सुरक्षा गार्ड रखते हैं, वह सुरक्षा गार्ड अपराधियों के भय से कुछ ही दिनों में वहां से भाग जाते हैं.
कई बार यहां के व्यवसायी संयुक्त रूप से आधा दर्जन सुरक्षा गार्ड रखे थे. उन सुरक्षा गार्ड पर अपराधी हमला कर उनके साथ मारपीट करने लगते थे. जिसके बाद से निजी सुरक्षा गार्ड नहीं रहते हैं. व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ इतना अधिक है कि वे घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं कराते हैं. व्यवसायियों का कहना है कि एक तो अपराधी चोरी लूट करते हैं जो सामान मिलना संभव नहीं है. यदि प्राथमिकी दर्ज कराते हैं तो परेशानी और भी बढ़ जाती है. पुलिस व कोर्ट के चक्कर के साथ ही अलग से आर्थिक नुकसान होता है.
व्यवसायियों के अनुसार विगत छह माह के अंदर 50 से अधिक चोरी की घटना घट चुकी लेकिन व्यवसायी पुलिस में शिकायत दर्ज कराना उचित नहीं समझे. किराना, गल्ला मछली व तेल व्यवसायियों को अधिक निशाना बनाया जाता है. शटर तोड़ व ताला काटकर तेल का टीना, अनाज, आलू प्याज व मछली की चोरी कर ली जाती है. गल्ला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के कर्मचारी से पिछले सप्ताह छुरा दिखाकर शाम के समय ही पैसा लूट लिया गया.
सुरक्षा के लिए बने चहारदीवारी को भी कई जगहों पर तोड़कर कैंपस में जाने का रास्ता बना दिया गया है. जिससे आसानी से असामाजिक तत्व बाजार समिति कैंपस में पहुंच जाते हैं और घटना को अंजाम देते हैं.
थाने में नहीं कराते शिकायत
गल्ला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बाजार समिति के व्यवसायी दहशत के बीच व्यवसाय कर रहे हैं. लगातार चोरी व लूट की घटनाएं घट रही हैं. अपराधी शाम में कर्मचारियों व व्यवसायी से लूट पाट करते हैं. लोग घटना के बाद भी थाने में शिकायत इसलिए नहीं करते हैं कि समान मिलेगा नहीं और खर्चा भी लगेगा.
पलदार तक को नहीं छोड़ते
आलू-प्याज व्यवसायी प्रमोद कुमार बताते हैं कि यहां अपराधियों का आतंक है. लगातार चोरी व लूट की घटना घट रही है. अपराधी यहां मजदूरी करने वाले पलदार तक को नहीं छोड़ रहा है. कर्मचारियों को चाकू व पिस्तौल दिखाकर लूट लिया जा रहा है. पलदार विकाऊ सहनी ने बताया कि उनका मोबाइल फोन. 1300 रुपया व कपड़ा चोरी कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement