10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्यूज उड़ने से 20 मिनट तक खड़ी रही जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर : जंंक्शन पर रविवार की दोपहर पैनल के रिले रूम का फ्यूज उड़ जाने से जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर रोक दिया गया. ट्रेन के अचानक रूक जाने से किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. जांच के दौरान पता चला कि पैनल के रिले रूम […]

मुजफ्फरपुर : जंंक्शन पर रविवार की दोपहर पैनल के रिले रूम का फ्यूज उड़ जाने से जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर रोक दिया गया. ट्रेन के अचानक रूक जाने से किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो गया. जांच के दौरान पता चला कि पैनल के रिले रूम का फ्यूूज उड़ गया.इस वजह से सिग्नल नहीं मिल पा रहा है. आनन-फानन में संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच फ्यूज काे बनाने में जुट गये. करीब 20 मिनट बाद फ्यूज को ठीक किया गया. तब जाकर ट्रेन जंक्शन से रवाना हुई.
वैगनकर्मियों को न्याय दिलाने को लेकर रेलमंत्री को लिखा पत्र : सांसद अजय निषाद ने भारत वैगन के कर्मचारियों को न्याय दिलाने की मांग को व कर्मचारियों को रेलवे में समायोजन कराने को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि भारत वैगन के 24 कर्मचारियों की गैर कानूनी ढंग से छंटनी की गयी है. इससे उन्हें वीआरएस की राशि नहीं मिल पा रही है. सभी कर्मी की नौकरी लगभग 10 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक बची हुई है.
मिथिला एक्सप्रेस में बेहोशी की हालत में मिला युवक: रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस के एस 4 बोगी में एक युवक बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था. यात्रियों ने इस बात की सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दिया. आनन-फानन में ट्रेन के रूकते ही युवक को ट्रेन से निकाला गया. देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
स्टेशन पर मिली भटकी लड़की : जंक्शन पर भटक रहे एक लड़की को यात्रियों ने रविवार की दोपहर जीआरपी के हवाले कर दिया. लड़की अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के परिजनों की खोजबीन जारी है.
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल : जंक्शन पर शनिवार की देर रात जीआरपी ने दो युवकों को पूछताछ व प्लेटफॉर्म संख्या एक से गिरफ्तार कर लिया. युवकों की पहचान पटना के सुल्तानगंज निवासी माे अमजद व अखाड़ाघाट निवासी जय महतो के रूप में हुई है. दोनों के पास से मोबाइल व ब्लेड बरामद हुए हैं. जीअारपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है.
जंक्शन से संदिग्ध स्थिति में महिला गिरफ्तार : जंक्शन पर रविवार की दोपहर जीआरपी ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के साथ एक नवजात बच्चा भी मौजूद है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला जंक्शन पर सुबह से विभिन्न जगहों पर घूम रही थी. यात्रियों ने इसकी शिकायत की. पूछताछ करने पर वह बार-बार बात बदल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें