27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : मोतीझील में युवती ने चौथी मंजिल से लगायी छलांग, स्थिति नाजुक

मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित एक जूता-चप्पल के शो रूम की चौथी मंजिल से एक युवती (25) ने गुरुवार की सुबह 11.17 बजे छलांग लगा आत्महत्या की कोशिश की. जमीन पर गिरते ही उसके बाएं हाथ की हड्डी टूट कर निकल गयी. साथ ही पैर व सिर में गंभीर चोट आयी. बेहोशी की हालत में नगर […]

मुजफ्फरपुर : मोतीझील स्थित एक जूता-चप्पल के शो रूम की चौथी मंजिल से एक युवती (25) ने गुरुवार की सुबह 11.17 बजे छलांग लगा आत्महत्या की कोशिश की. जमीन पर गिरते ही उसके बाएं हाथ की हड्डी टूट कर निकल गयी. साथ ही पैर व सिर में गंभीर चोट आयी. बेहोशी की हालत में नगर पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. युवती के पास से एक छोटा पर्स बरामद हुआ है.
उसमें 500 के दो व 200 के दो नोट मिले हैं. देर शाम उसकी पहचान कांटी थाने के बैरिया दामोदरपुर निवासी अभिषेक कुमार गुप्ता की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. पूर्व में कई डॉक्टरों से उसका इलाज भी चल रहा था. गुरुवार की सुबह वह घर से गायब हो गयी. देर शाम लौटी तो खोजबीन शुरू किया . इसके बाद उसकी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिला . इधर, डॉक्टरों ने ज्योति की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
कई कोण से जांच कर रही है पुलिस. पुलिस कई कोण से जांच कर रही है. सीसीटीवी में कैद तसवीर में वह गुस्से में और तेजी से छत पर चढ़ते दिख रही है. छत पर चढ़ने के नौ मिनट बाद नीचे कूदने से पुलिस को अंदेशा है कि कही कोई छत पर पहले से मौजूद तो नहीं था.
चप्पल शो रूम के बगल की सीढ़ी से छत पर चढ़ी, नौ मिनट बाद कूदी
नगर थाने के दारोगा धीरज कुमार व जमादार प्रदीप कुमार झा ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस दौरान घटनास्थल के सामने एक कपड़े के शो रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, तो पाया गया कि ज्योति श्याम सिनेमा की ओर से आयी. वह 11.08 बजे सीढ़ी के रास्ते छत पर चढी. फिर 11.17 बजे उसने छत से छलांग लगा दी. पुलिस ने मौके से एक टूटा हुआ क्लचर (बाल में लगाने वाला क्लिप) बरामद किया है.
छत से कूदने के बाद केबल पर अटकी, फिर नीचे गिरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि छत से कूदने के बाद वह नीचे केबल पर अटकी. फिर तार को तोड़ते हुए वह जमीन पर गिर गयी. उसके दोनों पैरों के बीच केबल फंसा हुआ था. जमीन पर गिरने के बाद लोगों ने समझा कि उसे करंट लगा है. लेकिन पास जाकर देखा तो वह बुरी तरह से जख्मी थी.
ज्योति के हाथ-पैर में लगी है मेहंदी, गले में है ढोलना
जख्मी ज्योति के हाथ-पैर में मेहंदी लगी है. बुधवार को उसने तीज व्रत किया था. अस्पताल में भरती कराने के बाद नगर पुलिस वापस लौट आयी. डीआइजी कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही देखरेख में लगी रही. बेड नहीं मिलने पर फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है.
युवती की पहचान कर ली गयी है. परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. वह सुबह में ही घर से निकली थी. मोतीझील में सीढ़ी देख वह छत पर चढ़ गयी . उसके बाद वहां से छलांग लगा दी. देर रात उसे पटना रेफर कर दिया गया है. उसका पति व भाई साथ में हैं. उसके पिता पश्चिम बंगाल में थे. वह भी शुक्रवार को पहुंच जायेंगे.
मो. सुजाउद्दीन, नगर थानेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें