लॉ ग्रेजुएट युवाओं को यूपी में जज बनने का मौका
Advertisement
विवि कर्मी रहे छुट्टी पर, कामकाज ठप
लॉ ग्रेजुएट युवाओं को यूपी में जज बनने का मौका मुजफ्फरपुर : लॉ ग्रेजुएट युवाओं के लिए यूपी में जज बनने का बेहतर मौका मिलेगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस (जे) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2018 के लिए 11 सितंबर से […]
मुजफ्फरपुर : लॉ ग्रेजुएट युवाओं के लिए यूपी में जज बनने का बेहतर मौका मिलेगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस (जे) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2018 के लिए 11 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुल 610 पदों पर यह भर्ती होगी. पिछले साल की अपेक्षा करीब दुगुने पद पीसीएस (जे) में शामिल किये गये हैं. भर्ती से संबंधित जानकारी व गाइडलाइन आयोग की वेबसाइट (htt://uppsc.up.nic.in) पर अपलोड कर दी गयी है. भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमावली लागू होगी. इसके तहत करीब 300 पद अनारक्षित श्रेणी के होंगे. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 16 दिसंबर को संभावित तिथि बताी जा रही है. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की रिक्तियां आरक्षित है. डीएफएफ श्रेणी व महिला श्रेणी के लिए भी 43 रिक्तियां शामिल की गयी है.
ऑनलाइन आवेदन : 11 सितंबर से
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : आठ अक्तूबर
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11 अक्तूबर
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : 16 दिसंबर
योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से विधि स्नातक
उम्र : एक जुलाई 2019 को 22 से 35 वर्ष के बीच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement