27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : मो साहब व हजरत अली ने इंसानियत का पैगाम पहुंचाने की हमें हिदायत दी

जामिल हुसैन साहब की बरसी पर मजलिस मुजफ्फरपुर : मो साहब व हजरत अली ने हमें इंसानियत का पैगाम पहुंचाने की हिदायत दी है.इ समें गरीबों की मदद, अनाथों की परवरिश व विधवाओं का उचित ख्याल रखने का हुकुम दिया गया है. उक्त बातें जामिल हुसैन साहब की बरसी पर रविवार को ब्रहमपुरा शिया मस्जिद […]

जामिल हुसैन साहब की बरसी पर मजलिस

मुजफ्फरपुर : मो साहब व हजरत अली ने हमें इंसानियत का पैगाम पहुंचाने की हिदायत दी है.इ समें गरीबों की मदद, अनाथों की परवरिश व विधवाओं का उचित ख्याल रखने का हुकुम दिया गया है. उक्त बातें जामिल हुसैन साहब की बरसी पर रविवार को ब्रहमपुरा शिया मस्जिद के पास अली बिल्डिंग में मजलिस के दौरान चंदवारा के मौलाना सैयद तनवीर रजा विक्टर ने तकरीर करते हुए कही. इस अवसर पर कहा कि मजहब का पैगाम यह है कि हम अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से अदा करें. उन्होंने बेटों के मां-पिता के प्रति फर्ज, समाज के प्रति जिम्मेदारी, देश के प्रति वफादारी के बारे में कुरान मजीद के प्रकाश में बयान किया. उन्होंने बताया कि करबला की घटना का चित्रण किया, तो उनकी मार्मिक बयान को सुनकर लोग रोने लगे.

कहा कि इमाम हुसैन ने करबला के मैदान में मानवता को बचाने को अपना व अपने साथियों का बलिदान कर दिया. अंत में सबके लिए दुआ मांगी. सैयद मो अली आब्दी ने आभार जताया. मौके पर अली अब्बास आब्दी, आलम हैदर, नजीर हुसैन, तनवीर चैनपुरी, जौहर अली, वार्ड पार्षद गुड्डु, नेता फरियादी आदि भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें