Advertisement
बेसमेंट से 20 मीटर दूर घसीट कर बाथरूम में रखा था शव
मुजफ्फरपुर : पंकज की हत्या करने के बाद उसके शव को 20 मीटर तक घसीट कर बाथरूम में छिपाया गया था. जांच के दौरान पुलिस को बेसमेंट से बाथरूम तक खून के निशान मिले हैं. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान न हो, इसके लिए उसके चेहरे व शरीर पर केमिकल डाल दिया […]
मुजफ्फरपुर : पंकज की हत्या करने के बाद उसके शव को 20 मीटर तक घसीट कर बाथरूम में छिपाया गया था. जांच के दौरान पुलिस को बेसमेंट से बाथरूम तक खून के निशान मिले हैं. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान न हो, इसके लिए उसके चेहरे व शरीर पर केमिकल डाल दिया था. मृतक का गला फूला हुआ था.
अंदेशा है कि पहले गला दबाया गया होगा. इसके बाद उसकी हत्या की गयी होगी. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. दो दिनों से लापता पंकज के शव की जैसे ही पहचान हुई, उसके बाद पूरा अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हत्या से आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल गेट पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद हॉस्पिटल के स्टाफ को ढूंढ़ने लगे. लेकिन, पुलिसकर्मियों ने सभी स्टाफ को वहां से सुरक्षित निकाला दिया.
अस्पताल में जमा हो गयी भीड़
लगभग एक घंटे में ही सकरी सरैया से सैकड़ों लोग पावर हाउस चौक पहुंच गये. अनहोनी की आशंका को देखते हुए शहरी थाने की पुलिस के साथ लाइन से भी जवानों को बुलाया गया था.
सीसीटीवी दस दिन पहले खराब हुआ, कर्मियों से पूछताछ
अस्पताल में सुरक्षा की दुष्टि से सीसीटीवी लगाये गये हैं. लेकिन, घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के बारे में अस्पताल कर्मी से पूछताछ की, तो उसने दस दिन पहले ही खराब होने की बात बतायी. इससे पुलिस के शक के घेरे में अस्पतालकर्मी आ गये हैं. साथ ही शव से उठ रहे दुर्गंध का कैसे पता नहीं चला, इस पर भी संदेह गहरा रहा है.
मृतक के जब्त मोबाइल से पुलिस को मिल सकता है अहम सुराग : घटनास्थल से जब्त मृतक पंकज के मोबाइल से पुलिस को अहम सुराग हाथ लग सकता है. जब्त मोबाइल का सीडीआर निकालने के लिए पुलिस शुक्रवार को सर्विलांस में भेजेगी. इधर, घटनास्थल से भी पुलिस ने कई समान जब्त किये हैं. इससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement