21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगौली मेला में गुब्बारा गैस सिलिंडर फटने से 25 घायल

सुगौली/मुजफ्फरपुर : सुगौली के मुसवा भेड़िहारी गांव में परंपरागत महावीरी झंडा मेला में सोमवार की शाम बैलून के गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गये हैं. घायलो में छह की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायल 10 का इलाज एसकेएमसीएच चल रहा है. इसमें से चार लोगों को […]

सुगौली/मुजफ्फरपुर : सुगौली के मुसवा भेड़िहारी गांव में परंपरागत महावीरी झंडा मेला में सोमवार की शाम बैलून के गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया, जिससे करीब 25 लोग घायल हो गये हैं. घायलो में छह की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायल 10 का इलाज एसकेएमसीएच चल रहा है. इसमें से चार लोगों को गंभीर स्थिति में बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. बाकी का इलाज पीएचसी, सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सुगौली थाना क्षेत्र के मधुमलती निवासी परशुराम सहनी मेला में बैलून बेच रहा था. इसी दौरान उसके गैस सिलेंडर मे अचानक विस्फोट हो गया. सिलेंडर में हिलियम भरा हुआ था. जोरदार धमाका हुआ और मेले में अफरा-तफरी मच गयी. परशुराम खुद घायल खुद गंभीर रूप से घायल हो गया और विस्फोट की चपेट में कई अन्य लोग भी आ गये. विस्फोट के बाद मेला में चीख पुकार मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ में भी कुछ लोग घायल हो गये. कई साइकिल और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया. डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 लोग घायल हुए हैं और दस घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो विस्फोट के बाद लोग दहशत में आ गये और भागने लगे. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक पीएचसी में 17 लोगों का इलाज किया गया है. जिसमें छह को पहले सदर अस्पताल और फिर एसकेएमसीएच के लिए रेफर किया गया. कुछ लोग निजी अस्पतालो में इलाज के लिए पहुंचे हैं. इधर, पीएचसी में कर्मियों की संख्या काफी कम होने से घायल परेशान दिखे.
पल भर में मच गयी चीख-पुकार
जिस वक्त विस्फोट हुआ, मेले में हर्षोल्लास था. लोग सपरिवार खरीदारी कर रहे थे. विस्फोट होते ही चीख पुकार मच गयी. घायल लोगों के शरीर से खून निकलने लगा. कुछ देर तक घायल घटनास्थल पर छटपटाते रहे. लोग देखते रहे. कोई भी आदमी घायलों को उठाकर अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.
घटना के लगभग एक घंटा के बाद से पुलिस के पहुंचने के बाद अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई. घटना के तुरंत बाद यदि घायलों का बेहतर उपचार किया गया रहता तो शायद उनकी स्थिति ठीक होती. मेला में भगदड़ के दौरान कई बच्चे अपने अभिभावको से बिछड़ गये. एक तरफ घायल, एक तरफ भगदड़ व अपने से बिछड़े बच्चों की रोने की आवाज के बीच मेले में चीख-पुकार मची हुई थी.
मेले में थी सैकड़ों की भीड़
भेड़िहारी मुसवा टोला गांव में रक्षाबंधन के एक दिन बाद महावीरी झंडा मेला का आयोजन वर्षों से होता रहा है. मेला में आसपास के कई गांवों के लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं. सोमवार को यहां सैकड़ों की भीड़ जुटी थी. इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या भी अत्यधिक थी.
डेढ़ किमी तक सुनाई दी आवाज
मेला में बैलून फुलाने के लिए हिलीयम भरे हुये गैस सिलेण्डर का प्रयोग किया जा रहा था. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय मेले में काफी भीड़‍ थी. बैलून के दुकान के आसपास खाने-पीने की दुकानें भी लगी हुई थीं. विस्फोट की गूंज कई करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनायी पड़ी. इससे लोग दहशत में आ गये और लोग बिना कुछ सोचे समझे ही भागना शुरू कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें