Advertisement
दस दिन बाद भी बाइक चोरी की जांच के लिए नहीं पहुंचे आइओ
मुजफ्फरपुर : नया टोला से 17 अगस्त को कुमार गौरव की बाइक चोरी हो गयी थी. लेकिन, केस दर्ज होने के बाद अभी तक आइओ विजय कुमार स्पॉट पर जांच करने नहीं पहुंचे, जबकि बाइक का लॉक तोड़ कर ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. काजीमोहम्मपुर पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों […]
मुजफ्फरपुर : नया टोला से 17 अगस्त को कुमार गौरव की बाइक चोरी हो गयी थी. लेकिन, केस दर्ज होने के बाद अभी तक आइओ विजय कुमार स्पॉट पर जांच करने नहीं पहुंचे, जबकि बाइक का लॉक तोड़ कर ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. काजीमोहम्मपुर पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
पीड़ित कुमार गौरव इसके खिलाफ डीआईजी अनिल कुमार सिंह से मंगलवार को शिकायत करेंगे. पीड़ित का कहना है कि फुटेज में रेकी करते व चोरी करते दोनों युवकों की तस्वीर कैद होने की जानकारी थानेदार व केस को आइओ को दी. वे लगातार कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल रहे हैं.
यह है घटना : नया टोला निवासी कुमार गौरव अपनी अपाचे बाइक से चंद्रलोक चौक स्थित अपने मित्र अजय प्रताप सिंह के घर गये थे. वहां गेट के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर उनसे मिलने चले गये. आधे घंटे बाद जब बाहर निकले, तो बाइक गायब थी. घर के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया, तो दूसरी अपाचे बाइक से एक युवक रेकी करते व दूसरे युवक की लॉक तोड़कर बाइक चोरी करते तस्वीर कैद हो गयी.
नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है़ शिकायत मिलने पर स्वयं इस मामले को देखेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement