मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ ब्रज मोहन को आइएपी (इंडियन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स)को स्टेट प्रेसीडेंट को चुने जाने पर मंगलवार को मेडिकल के अधीक्षक कक्ष में चिकित्सकों की बैठक हुई.
बैठक में डॉ ब्रजमोहन के आइएपी प्रेसीडेंट चुने जाने पर अधीक्षक डॉ जी के ठाकुर, डॉ सुनील कुमार शाही, डॉ कमलेश तिवारी, डॉ भारतेंदु, डॉ अरविंद कुमार, डॉ नंद किशोर सिंह, डॉ गोपाल शंकर सहनी, डॉ नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ कुमारी विभा, डॉ आभा सिन्हा, डॉ एचएन भारद्वाज समेत अन्य चिकित्सकों ने बधाई दी हैं. वहीं अधीक्षक ने डॉ ब्रज मोहन को बुके भेंट कर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर डॉ ब्रज मोहन ने कहा कि एइएस के रोकथाम व इलाज के लिए सरकार व प्रशासन से मिलकर पहल करेंगे. साथ ही निमोनिया व डायरिया के रोकथाम के लिए काम करेंगे, जिससे शिशु मृत्युदर में कमी लायी जा सके. वहीं बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए सभी प्रखंडों में पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना करने पर बल दिया. रविवार की देर रात पटना के मौर्या होटल में आइएपी के राज्य सम्मेलन में उन्हें पटना हाइकोर्ट के जस्टिस मिहिर कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कराया.