Advertisement
रिटायर्ड आरपीएफ जवान से बदमाश ने छीने दो लाख
मुजफ्फरपुर : विश्वविद्यालय एसबीआई शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रहे आरपीएफ के रिटायर्ड जवान रमेश झा से आरबीबीएम कॉलेज के गेट के पास एक बदमाश ने दो लाख रुपये छीन लिये. जवान के शोर मचाने पर बदमाश पैसे को झाड़ी में फेंक छाता चौक की ओर भागने लगा. स्थानीय लोगों व ड्यूक हॉस्टल […]
मुजफ्फरपुर : विश्वविद्यालय एसबीआई शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रहे आरपीएफ के रिटायर्ड जवान रमेश झा से आरबीबीएम कॉलेज के गेट के पास एक बदमाश ने दो लाख रुपये छीन लिये. जवान के शोर मचाने पर बदमाश पैसे को झाड़ी में फेंक छाता चौक की ओर भागने लगा. स्थानीय लोगों व ड्यूक हॉस्टल के छात्रों ने करीब 100 मीटर खदेड़ कर बदमाश को पकड़ लिया.
वहीं, बाइक सवार उसके दो साथी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. पकड़े गये बदमाश का हाथ-पैर बांध कर लोगों ने पहले जम कर धुनाई की. पूछताछ करने पर उसने झाड़ी में पैसे फेंकने की बात कही. वहां से सुरक्षित पैसा निकाल कर रमेश झा के हवाले कर दिया गया. फिर इसकी सूचना नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन को दी गयी. काजीमोहम्मदपुर थानेदार अरुण कुमार व विवि थानेदार संजय पांडेय ने मौके पर पहुंच बदमाश को हिरासत में ले लिया और विवि थाने पर लाकर उससे पूछताछ की. वह बार-बार अपना नाम-पता बदल रहा था. वैशाली जिले के बेलकुंडा गांव के रहनेवाले रमेश झा ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरपीएफ से रिटायर्ड है. उनका विवि कैंपस स्थित एसबीआई शाखा में खाता है. मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे घर की छत ढलाने के लिए बैंक से दो लाख रुपये की निकासी करने पहुंचे थे. जैसे ही पैसे लेकर बाहर निकले. तभी एक बदमाश ने हाथ से पैसे का झोला छीन लिया.
– बैंक के अंदर से ही कर रहा था पीछा
वैशाली जिले के बेलकुंडा गांव के रहनेवाले रमेश झा आरपीएफ से रिटायर्ड हैं. उन्होंने बताया कि विवि कैंपस स्थित एसबीआई शाखा में परची भरने से लेकर पैसे निकासी के समय तक एक बदमाश उनका पीछा कर रहा था. शक होने पर जब उन्होंने मुड़ कर देखा, तो वह मोबाइल में व्यस्त हो जाता था. जब वे बैंक से बाहर निकले, तो एक बदमाश उनके आगे आ गया. वहीं, दो बाइक सवार बदमाश आरबीबीएम गली से अागे निकल गये. कॉलेज गेट के पास पहुंचते ही पैदल चल रहे बदमाश ने उनके हाथ से झोला छीन लिया और भागने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement