मुजफ्फरपुर : सरकारी कंपनी एनबीपीडीसीएल द्वारा जिले की बिजली कमान संभालने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित समस्या से निजात नहीं मिल पायी है.
Advertisement
तापमान बढ़ते ही लोड शेडिंग के नाम पर शहर में बिजली कटौती
मुजफ्फरपुर : सरकारी कंपनी एनबीपीडीसीएल द्वारा जिले की बिजली कमान संभालने के बाद भी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित समस्या से निजात नहीं मिल पायी है. ग्रिड से फूल लोड बिजली मिलने के बावजूद ब्रेकडाउन व लोडशेडिंग के कारण उपभोक्ताओं को सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सुबह में व पीक आॅवर […]
ग्रिड से फूल लोड बिजली मिलने के बावजूद ब्रेकडाउन व लोडशेडिंग के कारण उपभोक्ताओं को सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
सुबह में व पीक आॅवर में शाम के समय एक से दो घंटे के लोडशेडिंग को लेकर बिजली आपूर्ति होती है. शहरी क्षेत्र में बेला, भगवानपुर, मिस्कॉट व सिकंदरपुर पीएसएस का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड है इस कारण पीक आॅवर में एक साथ फीडरों को चालू नहीं हो पाते, लोड बढ़ने पर एक फीडर की लोडशेडिंग की जाती है.
शनिवार को भी शाम छह बजे 33 केवी एमआइटी लाइन सिंगल फेज होने के कारण ब्रेकडाउन हो गया, जो देर रात जाकर चालू किया गया. इस कारण एमआइटी, दाउदपुर, ब्रह्मपुरा, बैरिया, दामोदरपुर, लक्ष्मी चौक, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, कंपनीबाग, गरीबस्थान आदि इलाकों में शाम के समय भीषण बिजली संकट की स्थिति रही. नौ बजे बिजली तो आ गयी लेकिन रात के दस बजे तक बिजली ट्रिप करती रही.
वहीं, दिन में 11 केवी बेला व अघोरिया बाजार फीडर की बिजली ब्रेक डाउन के कारण दो-दो घंटे गुल रही. इसके अलावा भगवानपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके भगवानपुर, यादव नगर, भामाशाह द्वार, बीबीगंज आदि इलाकों में बिजली ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. इसके अलावा बेला, मिस्कॉट, नयाटोला, गन्नीपुर, कच्ची-पक्की, मझौलिया, गोबरसही आदि इलाकों में भी दिन व शाम को बिजली संकट की स्थिति थी. भगवानपुर व मिस्कॉट में 10-10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर आ गया है, लेकिन इसे लगाने का काम अभी शुरू नहीं किया गया. जल्द इसे लगाने का काम शुरू किया जायेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र कुढ़नी, गायघाट, सरैया, मड़वन आदि जगहों पर भी बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है.
हेल्पलाइन नंबर नहीं चालू
सरकारी कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए चारों डिविजन में हेल्पलाइन लाइन नंबर अब तक जारी नहीं किया गया. अभी एस्सेल के हेल्पलाइन नंबर पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराते है. एनबीपीडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द सेंटरलाइज हेल्प लाइन नंबर चालू हो जायेगा.
एस्सेल के विरुद्ध मुख्य अभियंता से शिकायत : विद्युत उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने डीएम की रिपोर्ट के आधार पर एस्सेल के विरुद्ध एनबीपीडीसीएल के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है. साथ ही इसकी कॉपी सीएम, ऊर्जा मंत्री, प्रधान सचिव, डीएम व अधीक्षण अभियंता को दी है. इसमें कहा है कि जांच में एस्सेल के मीटर तेज चलने की शिकायत मिली. ऐसे में एस्सेल द्वारा उपभोक्ताओं से मीटर तेज के कारण जो अधिक पैसा वसूल किया गया उसे उपभोक्ताओं को वापस दिलाया जाये. इस समस्या को लेकर वह कोर्ट की शरण में जायेंगे.
खबड़ा फीडर ब्रेक डाउन जेई ने नहीं उठाया फोन
33 केवीए खबड़ा फीडर शनिवार की रात आठ बजे के बाद ब्रेक डाउन हो गया. आधी रात तक फीडर चालू नहीं हुआ था. लोग जेई के मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, लेकिन जेई ने कॉल रिसीव नहीं किया. इस कारण खबड़ा सहित मझौलिया, आदर्शनगर, दिनकर नगर समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों की बिजली गुल रही.
लोग इस भीषण गर्मी में काफी परेशान रहे.
इमलीचट्टी पंप खराब, पानी संकट गहराया
ठाकुर नर्सिंग होम के पास टूटे कलवर्ट का कराएं निर्माण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement