Advertisement
छेड़खानी को लेकर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, छह जख्मी
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक पर मंगलवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से पांच मिनट तक जमकर लात- घुसे व बेल्ट चले. इस दौरान आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी छात्र भागने लगे. एक को खदेड़ […]
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक पर मंगलवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से पांच मिनट तक जमकर लात- घुसे व बेल्ट चले. इस दौरान आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी छात्र भागने लगे. एक को खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया.
देर शाम तक थाने में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिया गया छात्र नयाटोला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे किराये की मकान में रहनेवाला बताया गया है.
बताया जाता है कि कलमबाग इलाके की एक प्रतियोगी परीक्षा की छात्रा कोचिंग के लिए छाता चौक आयी थी. इसी दौरान नया टोला इलाके में किराये की मकान में रहनेवाले कुछ छात्र छात्राें पर फब्तियां कसने लगा. विरोध करने पर उसके साथ गाली- गलौज करने लगा. इसी बीच छात्रा के कुछ परिचित वहां पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. थानेदार अरुण कुमार ने बताया एक छात्र को हिरासत में लिया गया है. मारपीट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement