Advertisement
मानगो की तीन दवा दुकानों के लाइसेंस रद्द
रांची : निदेशक औषधि ऋतु सहाय ने मानगो की तीन दवा दुकानों का लाइसेंस दो से चार माह तक के लिए रद्द कर दिया है. इन पर गलत तरीके से नशीली दवाएं बेचने का आरोप है. विनीत मेडिकल, न्यू पुरुलिया रोड मानगो, विशाल मेडिकल, पोस्ट अॉफिस डिमना रोड मानगो तथा सिन्हा मेडिकल, आरती अपार्टमेंट पोस्ट […]
रांची : निदेशक औषधि ऋतु सहाय ने मानगो की तीन दवा दुकानों का लाइसेंस दो से चार माह तक के लिए रद्द कर दिया है. इन पर गलत तरीके से नशीली दवाएं बेचने का आरोप है. विनीत मेडिकल, न्यू पुरुलिया रोड मानगो, विशाल मेडिकल, पोस्ट अॉफिस डिमना रोड मानगो तथा सिन्हा मेडिकल, आरती अपार्टमेंट पोस्ट अॉफिस रोड मानगो पर लंबे समय से यह धंधा करने का आरोप था.
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद औषधि निरीक्षकों की टीम ने मामले की जांच की तथा इसे सही पाया. दुकानों से बड़ी मात्रा में कोडिन सीरप, स्पैसमो प्रोक्जिवोन, एलप्राजोलम व वेलियम नाम की दवाएं जब्त की गयी. इन दवा दुकानों में फार्मासिस्ट नहीं थे. यहां शिड्यूल एच-वन रजिस्टर भी मेंटेन नहीं हो रहा था. विनीत मेडिकल का लाइसेंस चार माह, विशाल मेडिकल का तीन माह तथा सिन्हा मेडिकल का लाइसेंस दो माह के लिए रद्द किया गया है.
ज्यादातर युवा थे ग्राहक
मिली जानकारी के अनुसार मानगो स्थित संबंधित इलाके के युवा ही उक्त दुकानों के बड़े ग्राहक थे. शाम होते ही वहां इनकी भीड़ लगती थी. चिकित्सकों के अनुसार कोडिन सिरप में कोडिन फॉस्फेट होता है, जिसके सेवन से नशा होता है. वहीं स्पैसमो दर्द की दवा है तथा एलप्राजोलम तथा वेलियम नींद की दवाएं हैं. इनका एक खास मात्रा से अधिक सेवन करना घातक हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement