19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज में गार्ड की हत्या कर “18 लाख लूटे

साहेबगंज: साहेबगंज के केशव चौक पर गुरुवार की शाम करीब सवा चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने इंडिया नंबर वन कंपनी की एटीएम में कैश लोड करने के दौरान गार्ड सुनील ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से 18 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी केसरिया की ओर फरार […]

साहेबगंज: साहेबगंज के केशव चौक पर गुरुवार की शाम करीब सवा चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने इंडिया नंबर वन कंपनी की एटीएम में कैश लोड करने के दौरान गार्ड सुनील ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से 18 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद अपराधी केसरिया की ओर फरार हो गये.

इंडिया नंबर वन कंपनी में एटीएम ऑफिसर मो जियाउद्दीन (पारू थाने के दाउदपुर निवासी) ने बताया कि गुरुवार को कंपनी के कांटी, बरूराज व साहेबगंज एटीएम में कैशलोड करना था. दोपहर 1.50 बजे वह अपनी टीम के देवरिया थाना के नेकनामपुर निवासी
साहेबगंज में गार्ड…
सोनू कुमार, बरूराज थाना के सिसवा निवासी गार्ड सुनील ठाकुर के साथ कंपनी के कार्यालय मिठनपुरा के जगदीशपुरी लेन तीन से कैश लोड करने के लिए निकले थे. देवरिया के एकम्मा निवासी वेदप्रकाश गाड़ी चला रहा था. कांटी व बरूराज में कैश लोड करने के बाद वे सवा चार बजे के आसपास केशव चौक पहुंचे. एटीएम के अंदर कैश लेकर वह व सोनू गये, जबकि सुनील ठाकुर एटीएम के बाहर तैनात थे. शटर डाउन कर वह मशीन से स्टेटमेंट निकाल रहे थे. इसी बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. वह कुछ समझ पाते, तब तक नकाब पहने एक अपराधी दोनों हाथ में पिस्टल लेकर शटर उठा कर अंदर आ गया.
उनलोगों के पास बैग में रखा 18 लाख रुपये लेकर भागने लगा. उसका साथी हेलमेट पहने था. पहले वह पूरब की ओर भागा. गोली की आवाज सुन कर भीड़ जुटने पर दोनों अपराधी बाइक को वापस केसरिया की मोड़ कर हाथों में पिस्टल लहराते हुए भाग चले. इधर, चार गोली लगने के कारण सुनील मौके पर ही दम तोड़ चुका था. लोगों की मदद से उसे पीएचसी लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ज्योति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. एटीएम में लगे सीसीटीवी से पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. गार्ड सुनील ठाकुर अपने परिवार के साथ बैरिया में रहता था.
20 से 25 की उम्र के थे अपराधी
घटना में शामिल अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल की बतायी जाती है. पुलिस का कहना है कि उन्हें कैश लोड की पक्की सूचना थी. गार्ड को बचाव करने का भी मौका नहीं दिया गया है.
केशव चौक की घटना
एटीएम में कैश लोड करने के दौरान हुई वारदात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें