22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेपेटाइटिस के लक्षणों की पहचान से बच सकती है जान

मुजफ्फरपुर : वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के मौके पर एलपी शाही पारामेडिकल इंस्टीट्यूट माड़ीपुर में शनिवार को हेपेटाइटिस उन्मूलन के लिए जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता एसकेएमसीएच के डॉ गौरव ने हेपेटाइटिस के लक्षण व बचाव के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. कहा कि हेपेटाइटिस ए व बी के लिए टीका […]

मुजफ्फरपुर : वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के मौके पर एलपी शाही पारामेडिकल इंस्टीट्यूट माड़ीपुर में शनिवार को हेपेटाइटिस उन्मूलन के लिए जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता एसकेएमसीएच के डॉ गौरव ने हेपेटाइटिस के लक्षण व बचाव के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. कहा कि हेपेटाइटिस ए व बी के लिए टीका (वैक्सीन) उपलब्ध है.
टीकाकरण से कुछ हद तक इससे बचा जा सकता है, लेकिन हेपेटाइटिस सी, डी व इ के लिए मात्र बचाव ही एक रास्ता है. इसलिए हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी रखना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता ने गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक रहने की बात कही. सेमिनार का विषय प्रवेश संस्थान के निदेशक सुमित कुमार शाही व धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की प्रबंधक प्रीति रंजन ने किया.
हेपटाइटिस बी साइलेंट किलर, बचाव जरूरी : हेपटाइटिस डे के मौके पर जीडी मदर स्कूल अखाड़ाघाट में छात्र-छात्राओं को हेपटाइटिस बी के बारे में जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि डीएम गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ अमृतेश ने कहा कि हेपटाइटिस बी लीवर से संबंधित रोग है. यह साइलेंट किलर है. यह असुरक्षित यौन संबंध, ब्लड के जरिये व माता से बच्चे में फैलता है. सभी लोगों को नियमित हेपटाइटिस बी का टेस्ट कराना चाहिए.
हेपटाइटिस बी से बचाव के लिए कराएं टीकाकरण: हेपटाइटिस डे पर शनिवार को आमगोला प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हेपटाइटिस ए व सी प्रदूषित जल व भोजन से होता है. यह चार-छह दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन हेपटाइटिस बी संक्रमित रक्त व द्रव के संपर्क से होता है. नियमित अंतराल पर इसके पांच टीके लेना जरूरी है. सेमिनार में कंचन बहन, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ राजेश कुमार, डॉ फणीशचंद्र ने विचार रखे. मौके पर रामनाथ प्रसाद व उपेंद्र प्रसाद थे. संचालन एचएल गुप्ता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें