मुजफ्फरपुर: सहकारिता विभाग ने नियम के विपरीत कार्य करने वाले वित्तीय संगठनों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है. वित्तीय संगठनों के कारोबार पर नजर रखने के लिए सहकारिता विभाग ने धावा दल का गठन किया है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र ठाकुर ने धावा दल गठित कर विभाग के नये कार्य योजना से जांच अधिकारियों को अवगत करा दिया है. धावा दल में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भुवनेशवर झा, प्रधान सहायक द्विजेंद्र झा, पश्चिमी अंचल के सहायक प्रेम प्रकाश व कार्यालय परिचारी श्याम बिहारी सिंह को शामिल किया गया है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र ठाकु र ने बताया कि विभाग को वित्तीय कारोबार में धांधली व ठगी की शिकायतें मिल रही है. विभाग का कहना है कि यहां काफी संख्या में सोसाइटी नियम के विपरीत कार्य करते हैं. ऐसे में लोगों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक व सोसाइटी एक्ट के विपरीत काफी संख्या में को-ऑपरेटिव सोसाइटी अवैध रूप से गैर सदस्यों से वित्तीय कार्य करती है.
इसकी जानकारी मिलने के बाद सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र भेज कर यहां धावा दल गठित करने का आदेश दिया था. इसी पत्र के आलोक में डीसीओ वीरेंद्र ठाकुर ने धावा दल गठित कर दिया है. जांच के बाद गलत पाये गये संगठनों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.जांच के बाद अधिकारी अपनी रिपोर्ट विभाग को सौपेंगे.